Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 शमूएल 23:39 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

39 हित्ती जाति का ऊरियाह। कुल सैंतीस योद्धा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

39 और हित्ती ऊरिय्याह सब मिलाकर ये सैंतीस थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

39 और हित्ती ऊरिय्याह था: सब मिलाकर सैंतीस थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

39 और हित्ती ऊरिय्याह था : सब मिलाकर सैंतीस थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

39 और हित्ती उरियाह. सब मिलाकर ये सैंतीस थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

39 और हित्ती ऊरिय्याह थाः सब मिलाकर सैंतीस थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 शमूएल 23:39
7 क्रॉस रेफरेंस  

दाऊद ने एक सेवक को भेजा, और स्‍त्री के विषय में पूछताछ की। किसी ने बताया, ‘यह एलीआम की पुत्री और हित्ती जाति के ऊरियाह की पत्‍नी बतशेबा है।’


पर तूने मुझ-प्रभु के वचन का तिरस्‍कार क्‍यों किया? जो कार्य मेरी दृष्‍टि में बुरा है, उसको तूने क्‍यों किया? तूने तलवार से ऊरियाह हित्ती की हत्‍या करवा दी, और उसकी पत्‍नी को छीनकर अपनी पत्‍नी बना लिया। तूने अम्‍मोनी सैनिकों की तलवार से ऊरियाह का वध कर दिया।


जो कार्य प्रभु की दृष्‍टि में उचित था, वह दाऊद ने किया था। उसने अपने जीवन-भर उन आज्ञाओं का उल्‍लंघन नहीं किया था, जो प्रभु ने उसे दी थीं। हां, उसने हित्ती जाति के ऊरियाह के विषय में एक बार आज्ञा-उल्‍लंघन किया था।


हित्ती जाति का ऊरियाह; जाबाद बेन-अहलई;


और यिशय से राजा दाऊद उत्‍पन्न हुआ। ऊरियाह की विधवा स्‍त्री द्वारा दाऊद से सुलेमान उत्‍पन्न हुआ।


दाऊद ने हित्ती जाति के सैनिक अहीमेलक से तथा अबीशय से, जो सरूयाह का पुत्र और योआब का भाई था, यह पूछा : ‘मेरे साथ कौन शाऊल के पड़ाव में जाएगा?’ अबीशय ने उत्तर दिया, ‘मैं आपके साथ जाऊंगा।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों