इसके बाद गोब नामक स्थान पर फिलिस्तीनियों से दोबारा युद्ध छिड़ गया. हुशाथी सिब्बेकाई ने साफ़ को मार गिराया. यह भी दानवों का वंशज था.
2 शमूएल 23:27 - सरल हिन्दी बाइबल अनाथोथी अबीएज़ेर, हुशाथी मबुन्ने, पवित्र बाइबल अनातोती का अबीएज़ेर; हूशाई मबुन्ने, Hindi Holy Bible अनातोती अबीएज़ेर, हूशाई मबुन्ने, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अनातोत-वासी अबीएजर; हूशाह-वासी मबून्नय; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अनातोती अबीएज़ेर, हूशाई मबुन्ने, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अनातोती अबीएजेर, हूशाई मबुन्ने, |
इसके बाद गोब नामक स्थान पर फिलिस्तीनियों से दोबारा युद्ध छिड़ गया. हुशाथी सिब्बेकाई ने साफ़ को मार गिराया. यह भी दानवों का वंशज था.
और कहा, “मेरे परमेश्वर के सामने मुझसे यह काम कभी न हो. क्या मैं इन लोगों का लहू पीऊं, जो अपने प्राण जोखिम में डाल मेरे लिए यह जल लाए हैं?” इसलिये दावीद ने वह जल नहीं पिया. ऐसे साहसिक थे इन वीरों के कार्य.
नवें महीने, बिन्यामिन गोत्र के क्षेत्र के अनाथोथ नगर से अबीएज़ेर. इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे.