फिर याहवेह ने नाथान को दावीद के पास भेजा. नाथान ने आकर दावीद से कहा, “किसी नगर में दो व्यक्ति थे, एक धनी और दूसरा निर्धन.
2 शमूएल 12:2 - सरल हिन्दी बाइबल धनी व्यक्ति अनेक पशुओं और भेड़ों का स्वामी था, पवित्र बाइबल धनी आदमी के पास बहुत अधिक भेड़ें और पशु थे। Hindi Holy Bible धनी के पास तो बहुत सी भेड़-बकरियां और गाय बैल थे; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) धनी के पास बहुत भेड़-बकरियाँ और गाय-बैल थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) धनी के पास तो बहुत सी भेड़–बकरियाँ और गाय बैल थे; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 धनी के पास तो बहुत सी भेड़-बकरियाँ और गाय बैल थे; |
फिर याहवेह ने नाथान को दावीद के पास भेजा. नाथान ने आकर दावीद से कहा, “किसी नगर में दो व्यक्ति थे, एक धनी और दूसरा निर्धन.
मगर निर्धन के पास सिर्फ एक ही छोटी भेड़ थी, जिसे उसने मोल लिया था, और वह उसका पालन पोषण कर रहा था. यह भेड़ उसके बालकों के साथ ही बड़ी हो रही थी. वह उसी व्यक्ति के साथ भोजन करती थी, उसी के प्याले से पीती थी और उसके साथ बिछौने में सोया करती थी. वह उसके लिए उसकी पुत्री समान थी.
तुम्हारे स्वामी का घर मैंने ही तुम्हें दे दिया है, मैंने ही तुम्हारे स्वामी की पत्नियां तुम्हारे अधिकार में कर दी हैं, और तुम्हें इस्राएल और यहूदिया के वंश का अधिकारी बना दिया है. यदि यह सब तुम्हारे विचार से बहुत कम था, मैं तुम्हें इतना ही और दे देता.
तब राजा निकल पड़े और उनके साथ उनका सारा घर-परिवार भी; मगर दावीद ने अपनी दस उपपत्नियों को घर की देखभाल के उद्देश्य से वहीं छोड़ दीं.
उनके पास सात हजार भेड़ें, तीन हजार ऊंट, पांच सौ जोड़े बैल, पांच सौ गधियां तथा अनेक-अनेक दास-दासियां थीं. पूर्वी देशों में कोई भी उनके तुल्य धनवान न था.