Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 शमूएल 12:2 - पवित्र बाइबल

2 धनी आदमी के पास बहुत अधिक भेड़ें और पशु थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 धनी के पास तो बहुत सी भेड़-बकरियां और गाय बैल थे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 धनी के पास बहुत भेड़-बकरियाँ और गाय-बैल थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 धनी के पास तो बहुत सी भेड़–बकरियाँ और गाय बैल थे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 धनी व्यक्ति अनेक पशुओं और भेड़ों का स्वामी था,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

2 धनी के पास तो बहुत सी भेड़-बकरियाँ और गाय बैल थे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 शमूएल 12:2
7 क्रॉस रेफरेंस  

यहोवा ने नातान को दाऊद के पास भेजा। नातान दाऊद के पास गया। नातान ने कहा, “नगर में दो व्यक्ति थे। एक व्यक्ति धनी था। किन्तु दूसरा गरीब था।


किन्तु गरीब आदमी के पास, एक छोटे मादा मेमने के अतिरिक्त जिसे उसने खरीदा था, कुछ न था। गरीब आदमी उस मेमने को खिलाता था। यह मेमना उस गरीब आदमी के भोजन में से खाता था और उसके प्याले में से पानी पीता था। मेमना गरीब आदमी की छाती से लग कर सोता था। मेमना उस व्यक्ति की पुत्री के समान था।


मैंने उसका परिवार और उसकी पत्नियाँ तुम्हें लेने दीं, और मैंने तुम्हें इस्राएल और यहूदा का राजा बनाया। जैसे वह पर्याप्त नहीं हो, मैंने तुम्हें अधिक से अधिक दिया।


राजा दाऊद अपने घर के सभी लोगों के साथ बाहर निकल गया। राजा ने घर की देखभाल के लिये अपनी दस पत्नियों को वहाँ छोड़ा।


अय्यूब सात हजार भेड़ों, तीन हजार ऊँटो, एक हजार बैलों और पाँच सौ गधियों का स्वामी था। उसके पास बहुत से सेवक थे। अय्यूब पूर्व का सबसे अधिक धनवान व्यक्ति था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों