ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 शमूएल 7:15 - सरल हिन्दी बाइबल

शमुएल आजीवन इस्राएल के प्रशासक-न्यायध्यक्ष रहे.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

शमूएल ने अपने पूरे जीवन भर इस्राएल का मार्ग दर्शन किया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और शमूएल जीवन भर इस्राएलियों का न्याय करता रहा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

शमूएल ने अपने जीवन-पर्यन्‍त इस्राएलियों पर शासन किया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

शमूएल जीवन भर इस्राएलियों का न्याय करता रहा।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और शमूएल जीवन भर इस्राएलियों का न्याय करता रहा।

अध्याय देखें



1 शमूएल 7:15
8 क्रॉस रेफरेंस  

तब याहवेह ने न्यायियों का उदय किया. इन न्यायियों ने इस्राएल के वंशजों को उन लोगों से छुड़ाया, जो उनके साथ लूटपाट कर रहे थे.


सारा इस्राएल को संबोधित करते हुए शमुएल ने कहा, “याद करो, तुम्हारी विनती के अनुसार मैंने सभी कुछ पूरा किया है. मैंने तुम्हारे लिए राजा चुन दिया है.


तब याहवेह ने यरूबाल, बाराक, यिफ्ताह तथा शमुएल को निर्धारित किया और तुम चारों ओर के अपने समान शत्रुओं की अधीनता से छुड़ाए गए और तुम सुरक्षा में रहने लगे.


शमुएल की मृत्यु हो गई. सारा इस्राएलियों ने एकत्र होकर उनके लिए विलाप किया; उन्हें उनके गृहनगर रामाह में गाड़ दिया. इसके बाद दावीद पारान के निर्जन प्रदेश में जाकर रहने लगे.


वर्ष-प्रतिवर्ष वह भ्रमण करते हुए बेथेल, गिलगाल तथा मिज़पाह ये तीन मुख्यालयों पर जाकर इस्राएल का न्याय करते थे.


वे सभी मिज़पाह में इकट्ठा हो गए और उन्होंने जल निकाला और याहवेह के सामने उंडेल दिया. उस दिन उन्होंने उपवास किया और यह स्वीकार किया, “हमने याहवेह के विरुद्ध पाप किया है.” मिज़पाह ही वह स्थान था, जहां से शमुएल ने इस्राएल राष्ट्र के न्यायाध्यक्ष के पद पर काम करना शुरू किया.