उन्होंने दूसरे भण्ड़ार नगरों को भी बनवाया जहां उनके रथ, घोड़े और घुड़सवार रखे गए थे. इनके अलावा उन्होंने येरूशलेम, लबानोन और सारे देश में अपनी इच्छा के अनुसार भवन बनवाए.
1 राजाओं 9:18 - सरल हिन्दी बाइबल बालाथ और मरुभूमि में स्थित तादमोर को भी बसाया. पवित्र बाइबल राजा सुलैमान ने जुदैन मरुभूमि में बालात और तामार नगरों को भी बनाया। Hindi Holy Bible बालात और तामार को जो जंगल में हैं, दृढ़ किया, ये तो देश में हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) बालात, यहूदा प्रदेश के निर्जन क्षेत्र का तामार, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) बालात और तामार को जो जंगल में हैं, दृढ़ किया, ये तो देश में हैं। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 बालात और तामार को जो जंगल में हैं, दृढ़ किया, ये तो देश में हैं। |
उन्होंने दूसरे भण्ड़ार नगरों को भी बनवाया जहां उनके रथ, घोड़े और घुड़सवार रखे गए थे. इनके अलावा उन्होंने येरूशलेम, लबानोन और सारे देश में अपनी इच्छा के अनुसार भवन बनवाए.
दक्षिण तरफ की सीमा तामार से लेकर मेरिबाह-कादेश के पानी के सोता तक होगी, तब मिस्र के नाले से भूमध्य सागर तक. यह दक्षिणी सीमा होगी.