“आपको यह तो पता ही है कि विभिन्न युद्धों में लगे रहने के कारण मेरे पिता दावीद, जब तक सभी शत्रु उनके अधीन न हो गए, तब तक अपने परमेश्वर याहवेह की महिमा के लिए भवन बनाने में असमर्थ ही रहे थे.
1 राजाओं 5:2 - सरल हिन्दी बाइबल शलोमोन ने राजा हीराम के लिए यह संदेश भेजा: पवित्र बाइबल सुलैमान ने हीराम राजा से जो कहा, वह यह है: Hindi Holy Bible और सुलैमान ने हीराम के पास यों कहला भेजा, कि तुझे मालूम है, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सुलेमान ने हीराम को यह सन्देश भेजा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सुलैमान ने हीराम के पास यों कहला भेजा, “तुझे मालूम है, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सुलैमान ने हीराम के पास यह सन्देश भेजा, “तुझे मालूम है, |
“आपको यह तो पता ही है कि विभिन्न युद्धों में लगे रहने के कारण मेरे पिता दावीद, जब तक सभी शत्रु उनके अधीन न हो गए, तब तक अपने परमेश्वर याहवेह की महिमा के लिए भवन बनाने में असमर्थ ही रहे थे.
फिर शलोमोन ने सोर के राजा हीराम को यह संदेश भेजा: “जब मेरे पिता दावीद अपने लिए भवन बनवा रहे थे, आपने उनके लिए देवदार के लट्ठे भेजे थे, आपका ऐसा ही व्यवहार मेरे साथ भी हो.
उनकी मेज़ का भोजन, अधिकारियों की बैठने की व्यवस्था, उनके सेवकों द्वारा की जा रही सेवा, उनके कपड़े, उनके दाखमधु परोसने वाले और उनकी वेशभूषा, और वह सीढ़ीनुमा रास्ता, जिसे वह याहवेह के भवन को जाया करते थे; देखा, वह हैरान रह गई.