1 राजाओं 5:2 - पवित्र बाइबल2 सुलैमान ने हीराम राजा से जो कहा, वह यह है: अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 और सुलैमान ने हीराम के पास यों कहला भेजा, कि तुझे मालूम है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 सुलेमान ने हीराम को यह सन्देश भेजा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 सुलैमान ने हीराम के पास यों कहला भेजा, “तुझे मालूम है, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 शलोमोन ने राजा हीराम के लिए यह संदेश भेजा: अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 सुलैमान ने हीराम के पास यह सन्देश भेजा, “तुझे मालूम है, अध्याय देखें |
उसने सुलैमान के मेज के भोजन को देखा और उसके बहुत से महत्वपूर्ण अधिकारियों को देखा। उसने देखा कि उसके सेवक कैसे कार्य कर रहे हैं और उन्होंने कैसे वस्त्र पहन रखे हैं उसने देखा कि उसके दाखमधु पिलाने वाले सेवक कैसे कार्य कर रहे हैं और उन्होंने कैसे वस्त्र पहने हैं उसने होमबलियों को देखा जिन्हें सुलैमान ने यहोवा के मन्दिर में चढ़ाया था। जब शीबा की रानी ने इन सभी चीज़ों को देखा तो वह चकित रह गई!