ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 राजाओं 2:18 - सरल हिन्दी बाइबल

“ठीक है!” बैथशेबा ने उत्तर दिया, “तुम्हारी यह विनती मैं महाराज तक ज़रूर पहुंचा दूंगी.”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तब बतशेबा ने कहा, “ठीक है, मैं तुम्हारे लिये राजा से बात करूँगी।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

बतशेबा ने कहा, अच्छा, मैं तेरे लिये राजा से कहूंगी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

बतशेबा ने कहा, ‘अच्‍छा! मैं तेरे विषय में राजा से बात करूंगी।’

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

बतशेबा ने कहा, “अच्छा, मैं तेरे लिये राजा से कहूँगी।”

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

बतशेबा ने कहा, “अच्छा, मैं तेरे लिये राजा से कहूँगी।”

अध्याय देखें



1 राजाओं 2:18
3 क्रॉस रेफरेंस  

अदोनियाह ने कहना शुरू किया, “आप कृपया राजा शलोमोन से विनती करें कि वह मुझे शूनामी अबीशाग से विवाह करने की अनुमति दे दें; वह आपका कहना नहीं टालेंगे.”


तब बैथशेबा अदोनियाह के इस विषय को लेकर राजा शलोमोन के सामने गई. उन्हें देखकर राजा उठ खड़े हुए, और उनसे मिलने के पहले झुककर उन्हें नमस्कार किया. फिर वह अपने सिंहासन पर बैठ गए, उन्होंने आदेश दिया कि एक आसन उनकी माता के लिए लाया जाए. बैथशेबा उनके दाईं ओर उस आसन पर बैठ गईं.


मूर्ख जो कुछ सुनता है उस पर विश्वास करता जाता है, किंतु विवेकी व्यक्ति सोच-विचार कर पैर उठाता है.