तत्पश्चात येरेमियाह ने सेराइयाह को संबोधित कर कहा, “यह ध्यान रखना कि बाबेल पहुंचते ही तुम यह सब उच्च स्वर में सबके समक्ष पढ़ोगे.
1 थिस्सलुनीकियों 4:18 - सरल हिन्दी बाइबल इस बात के द्वारा आपस में धीरज और शांति दिया करो. पवित्र बाइबल अतः इन शब्दों के साथ एक दूसरे को उत्साहित करते रहो। Hindi Holy Bible सो इन बातों से एक दूसरे को शान्ति दिया करो॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) आप इन बातों की चर्चा करते हुए एक दूसरे को सान्त्वना दिया करें। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इस प्रकार इन बातों से एक दूसरे को शान्ति दिया करो। नवीन हिंदी बाइबल इसलिए इन बातों से एक दूसरे को प्रोत्साहित करते रहो। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इसलिए इन बातों से एक दूसरे को शान्ति दिया करो। |
तत्पश्चात येरेमियाह ने सेराइयाह को संबोधित कर कहा, “यह ध्यान रखना कि बाबेल पहुंचते ही तुम यह सब उच्च स्वर में सबके समक्ष पढ़ोगे.
जब ये घटनाएं घटित होने लगें, साहस के साथ स्थिर खड़े होकर आनेवाली घटना की प्रतीक्षा करो क्योंकि समीप होगा तुम्हारा छुटकारा.”
उसके बाद शेष हम, जो उस अवसर पर जीवित पाए जाएंगे, बादलों में उन सबके साथ वायुमंडल में प्रभु से मिलने के लिए झपटकर उठा लिए जाएंगे. तब हम हमेशा प्रभु के साथ में रहेंगे.
इसलिये तुम, जैसा इस समय कर ही रहे हो, एक दूसरे को आपस में प्रोत्साहित तथा उन्नत करने में लगे रहो.
प्रिय भाई बहनो, हम तुमसे विनती करते हैं कि जो बिगड़े हुए हैं, उन्हें फटकार लगाओ; जो डरे हुए हैं, उन्हें ढाढस दो, दुर्बलों की सहायता करो तथा सभी के साथ धीरजवान बने रहो.