Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 थिस्सलुनीकियों 4:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 आप इन बातों की चर्चा करते हुए एक दूसरे को सान्‍त्‍वना दिया करें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

18 अतः इन शब्दों के साथ एक दूसरे को उत्साहित करते रहो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 सो इन बातों से एक दूसरे को शान्ति दिया करो॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 इस प्रकार इन बातों से एक दूसरे को शान्ति दिया करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

18 इसलिए इन बातों से एक दूसरे को प्रोत्साहित करते रहो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 इस बात के द्वारा आपस में धीरज और शांति दिया करो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 थिस्सलुनीकियों 4:18
9 क्रॉस रेफरेंस  

नबी यिर्मयाह ने सरायाह को आदेश किया, ‘ध्‍यान से सुन, जब तू बेबीलोन में प्रवेश करे, तब तू इन सब वचनों को पढ़ना,


“जब ये बातें होने लगेंगी, तो सीधे खड़े होकर अपना सिर ऊंचा करना; क्‍योंकि तुम्‍हारी मुक्‍ति निकट होगी।”


इसके बाद हम, जो जीवित हैं और जो उस समय तक शेष रहेंगे, उन लोगों के साथ बादलों में ऊपर उठा लिये जायेंगे और आकाश में प्रभु से मिलेंगे। इस प्रकार हम सदा प्रभु के साथ रहेंगे।


भाइयो और बहिनो! आप लोग अच्‍छी तरह जानते हैं कि प्रभु का दिन, रात के चोर की तरह, आयेगा। इसलिए इसके निश्‍चित समय के विषय में आप को कुछ लिखने की कोई आवश्‍यकता नहीं है।


इसलिए आप परस्‍पर प्रोत्‍साहन दीजिए और एक दूसरे का आध्‍यात्‍मिक निर्माण कीजिए, जैसा कि आप कर भी रहे हैं।


भाइयो और बहिनो! हम आप से अनुरोध करते हैं कि आप आलसियों को चेतावनी दें, भीरुओं को सान्‍त्‍वना दें, दुर्बलों को संभालें और सब के साथ सहनशीलता का व्‍यवहार करें।


इसलिए ढीले हाथों तथा शिथिल घुटनों को सबल बना लें


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों