किंतु सूर्य अस्त होने पर वह व्यक्ति शुद्ध हो जाएगा; इसके बाद वह पवित्र भेंटों में से खा सकता है, क्योंकि यह उसका भोजन है.
1 कुरिन्थियों 9:4 - सरल हिन्दी बाइबल क्या हमें तुम्हारे भोजन में भाग लेने का अधिकार नहीं? पवित्र बाइबल क्या मुझे खाने पीने का अधिकार नहीं है? Hindi Holy Bible क्या हमें खाने-पीने का अधिकार नहीं? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्या हमें खाने-पीने का अधिकार नहीं? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्या हमें खाने–पीने का अधिकार नहीं? नवीन हिंदी बाइबल क्या हमारे पास खाने-पीने का अधिकार नहीं? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्या हमें खाने-पीने का अधिकार नहीं? |
किंतु सूर्य अस्त होने पर वह व्यक्ति शुद्ध हो जाएगा; इसके बाद वह पवित्र भेंटों में से खा सकता है, क्योंकि यह उसका भोजन है.
यात्रा के लिए न थैला, न वस्त्रों के दूसरे जोड़े, न जूते और न ही लाठी साथ ले जाना क्योंकि भरण-पोषण हर एक मज़दूर का अधिकार है.
उसी घर के मेहमान बने रहना. भोजन और पीने के लिए जो कुछ तुम्हें परोसा जाए, उसे स्वीकार करना क्योंकि सेवक अपने वेतन का अधिकारी है. एक घर से निकलकर दूसरे घर में मेहमान न बनना.
हमने मनुष्यों से सम्मान पाने की भी कोशिश नहीं की; न तुमसे और न किसी और से, मसीह के प्रेरित होने के कारण तुमसे सहायता पाना हमारा अधिकार था.
प्रिय भाई बहनो, जिस समय हम तुम्हारे बीच ईश्वरीय सुसमाचार का प्रचार कर रहे थे, तुम्हें उस समय का हमारा परिश्रम तथा हमारी कठिनाइयां याद होंगी कि कैसे हमने रात-दिन श्रम किया कि हम तुममें से किसी पर भी बोझ न बन जाएं.