लैव्यव्यवस्था 22:7 - सरल हिन्दी बाइबल7 किंतु सूर्य अस्त होने पर वह व्यक्ति शुद्ध हो जाएगा; इसके बाद वह पवित्र भेंटों में से खा सकता है, क्योंकि यह उसका भोजन है. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 वह सूरज के डूबने पर ही शुद्ध होगा। तभी वह पवित्र भोजन कर सकता है। क्यों? क्योंकि वह भोजन उसका है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 तब सूर्य अस्त होने पर वह शुद्ध ठहरेगा; और तब वह पवित्र वस्तुओं में से खा सकेगा, क्योंकि उसका भोजन वही है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 सूर्यास्त होने पर वह शुद्ध हो जाएगा। तत्पश्चात् वह इन पवित्र वस्तुओं को खा सकेगा; क्योंकि ये उसका आहार हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 तब सूर्य अस्त होने पर वह शुद्ध ठहरेगा; और तब वह पवित्र वस्तुओं में से खा सकेगा, क्योंकि उसका भोजन वही है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल7 सूर्य अस्त होने पर वह शुद्ध ठहरेगा, और उसके बाद वह पवित्र वस्तुओं में से खा सकता है, क्योंकि उसका भोजन वही है। अध्याय देखें |
यह तुम्हारे लिए निर्धारित अंश होगा, जो अति पवित्र भेंटों में से आग से बचा रखी जाती है. यह इस्राएल के घराने के द्वारा प्रस्तुत हर एक भेंट में से तुम्हारा अंश होगा, हर एक अन्नबलि में से, हर एक पापबलि में से, हर एक दोष बलि में से, जो वे मुझे अर्पण करेंगे, तुम्हारे लिए, तुम्हारे पुत्रों के लिए अति पवित्र भेंटें होंगी.