ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 कुरिन्थियों 15:26 - सरल हिन्दी बाइबल

जिस शत्रु को सबके अंत में नष्ट किया जाएगा, वह है मृत्यु

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

सबसे अंतिम शत्रु के रूप में मृत्यु का नाश किया जायेगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

सब से अन्तिम बैरी जो नाश किया जाएगा वह मृत्यु है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

सब के अन्‍त में नष्‍ट किया जाने वाला शत्रु है-मृत्‍यु।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

सबसे अन्तिम बैरी जो नष्‍ट किया जाएगा, वह मृत्यु है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

अंतिम शत्रु जिसका नाश किया जाएगा, वह मृत्यु है;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

सबसे अन्तिम बैरी जो नाश किया जाएगा वह मृत्यु है।

अध्याय देखें



1 कुरिन्थियों 15:26
9 क्रॉस रेफरेंस  

वह सदा-सर्वदा के लिए मृत्यु को नाश करेंगे. और प्रभु याहवेह सभी के चेहरों से आंसुओं को पोंछ देंगे; वह अपने लोगों की निंदा को दूर कर देंगे. याहवेह का यह संदेश है.


“मैं इन लोगों को कब्र की शक्ति से छुटकारा दूंगा; मैं इन्हें मृत्यु से बचाऊंगा. हे मृत्यु, कहां है तुम्हारी महामारियां? हे कब्र, कहां है तुम्हारा विनाश? “मैं कोई करुणा नहीं करूंगा,


जी उठने पर लोग न तो वैवाहिक अवस्था में होंगे और न ही कभी उनकी मृत्यु होगी क्योंकि वहां वे स्वर्गदूतों जैसे होते हैं. जी उठने के परिणामस्वरूप वे परमेश्वर की संतान होंगे.


मृत्यु! कहां है तेरी विजय? मृत्यु! कहां है तेरा ड़ंक?


इस अनुग्रह की अभिव्यक्ति अब हमारे उद्धारकर्ता मसीह येशु के प्रकट होने के द्वारा हुई है, जिन्होंने एक ओर तो मृत्यु को नष्ट किया तथा दूसरी ओर ईश्वरीय सुसमाचार के द्वारा जीवन तथा अमरता को प्रकाशित किया.


इसलिये कि संतान लहू और मांस की होती है, मसीह येशु भी लहू और मांस के हो गए कि मृत्यु के द्वारा वह उसे अर्थात् शैतान को, जिसमें मृत्यु का सामर्थ्य था, बलहीन कर दें


समुद्र ने अपने में समाए हुए मरे लोगों को प्रस्तुत किया. मृत्यु और अधोलोक ने भी अपने में समाए हुए मरे लोगों को प्रस्तुत किया. हर एक का न्याय उसके कामों के अनुसार किया गया.


मृत्यु तथा अधोलोक को आग की झील में फेंक दिया गया. यही है दूसरी मृत्यु—आग की झील.


परमेश्वर उनकी आंखों से हर एक आंसू पोंछ देंगे. अब से मृत्यु मौजूद न रहेगी. अब न रहेगा विलाप, न रोना और न पीड़ा क्योंकि जो पहली बातें थी, अब वे न रहीं.”