Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 कुरिन्थियों 15:26 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

26 सब के अन्‍त में नष्‍ट किया जाने वाला शत्रु है-मृत्‍यु।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

26 सबसे अंतिम शत्रु के रूप में मृत्यु का नाश किया जायेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

26 सब से अन्तिम बैरी जो नाश किया जाएगा वह मृत्यु है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

26 सबसे अन्तिम बैरी जो नष्‍ट किया जाएगा, वह मृत्यु है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

26 अंतिम शत्रु जिसका नाश किया जाएगा, वह मृत्यु है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

26 जिस शत्रु को सबके अंत में नष्ट किया जाएगा, वह है मृत्यु

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 कुरिन्थियों 15:26
9 क्रॉस रेफरेंस  

वह सदा के लिए मृत्‍यु को समाप्‍त कर देगा, प्रभु, स्‍वामी सबकी आंखों के आंसू पोंछ डालेगा। वह अपने निज लोगों के कलंक को समस्‍त पृथ्‍वी से दूर कर देगा; प्रभु ने यह कहा है।


क्‍या मैं उसका मूल्‍य चुकाकर अधोलोक के हाथ से उसे मुक्‍त करूं? क्‍या मैं उसे मृत्‍यु से छुड़ाऊं? ओ मृत्‍यु, तेरी महामारियां कहां हैं? ओ अधोलोक, कहां हैं तेरी संहार-शक्‍ति? मेरी आंखों में दया की भावना नहीं रही।


वे फिर कभी नहीं मरते। वे तो स्‍वर्गदूतों के तुल्‍य होते हैं और पुनरुत्‍थान की सन्‍तति होने के कारण वे परमेश्‍वर की सन्‍तति बन जाते हैं।


ओ मृत्‍यु! कहाँ है तेरी विजय? ओ मृत्‍यु! कहाँ है तेरा डंक?”


किन्‍तु अब वह हमारे मुक्‍तिदाता येशु मसीह के प्रकट होने से स्‍पष्‍ट प्रकाशित हुई है। येशु ने मृत्‍यु का विनाश किया और अपने शुभ समाचार द्वारा अमर जीवन को आलोकित किया है।


परिवार की समस्‍त सन्‍तति का रक्‍त-मांस एक ही होता है, इसलिए येशु ने भी हमारा रक्‍त-मांस धारण किया, जिससे वह अपनी मृत्‍यु द्वारा मृत्‍यु पर अधिकार रखने वाले शैतान को परास्‍त करें


समुद्र ने अपने मृतकों को प्रस्‍तुत किया। तब मृत्‍यु तथा अधोलोक ने अपने मृतकों को प्रस्‍तुत किया। हर एक का उसके कर्मों के अनुसार न्‍याय किया गया।


इसके बाद मृत्‍यु और अधोलोक, दोनों को अग्‍निकुण्‍ड में डाल दिया गया। यह अग्‍निकुण्‍ड द्वितीय मृत्‍यु है।


वह उनकी आँखों से सब आँसू पोंछ डालेगा। इसके बाद न मृत्‍यु रहेगी, न शोक, न विलाप और न दु:ख, क्‍योंकि पुरानी बातें बीत चुकी हैं।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों