और न तुम स्वयं के लिए स्वामी संबोधन स्वीकार करना क्योंकि तुम्हारा स्वामी मात्र एक हैं—मसीह.
1 कुरिन्थियों 12:5 - सरल हिन्दी बाइबल सेवकाई भी अलग-अलग हैं किंतु प्रभु एक ही हैं. पवित्र बाइबल सेवाएँ अनेक प्रकार की निश्चित की गयी हैं किन्तु हम सब जिसकी सेवा करते हैं, वह प्रभु तो एक ही है। Hindi Holy Bible और सेवा भी कई प्रकार की है, परन्तु प्रभु एक ही है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सेवाएँ तो नाना प्रकार की होती हैं, किन्तु प्रभु एक ही हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और सेवा भी कई प्रकार की हैं, परन्तु प्रभु एक ही है; नवीन हिंदी बाइबल और सेवाएँ भी विभिन्न प्रकार की हैं, पर प्रभु एक ही है; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और सेवा भी कई प्रकार की है, परन्तु प्रभु एक ही है। |
और न तुम स्वयं के लिए स्वामी संबोधन स्वीकार करना क्योंकि तुम्हारा स्वामी मात्र एक हैं—मसीह.
इस्राएल राष्ट्र के लिए परमेश्वर द्वारा भेजे गए संदेश के विषय में तो आपको मालूम ही है. परमेश्वर ने मसीह येशु के द्वारा—जो सबके प्रभु हैं—हमें इस्राएलियों में शांति के ईश्वरीय सुसमाचार का प्रचार करने भेजा.
काम करने के तरीके भी अनेक हैं किंतु परमेश्वर एक ही हैं, जो सब मनुष्यों में उनका प्रभाव उत्पन्न करते हैं.
किंतु हमारे लिए तो परमेश्वर मात्र एक ही हैं—वह पिता—जिनमें हम सब सृष्ट हैं, और हम उसी के लिए हैं. प्रभु एक ही हैं—मसीह येशु—इन्हीं के द्वारा सब कुछ है, इन्हीं के द्वारा हम हैं.