ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 कुरिन्थियों 1:29 - सरल हिन्दी बाइबल

कि कोई भी मनुष्य परमेश्वर के सामने घमंड न करे.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

ताकि परमेश्वर के सामने कोई भी व्यक्ति अभिमान न कर पाये।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

ताकि कोई प्राणी परमेश्वर के साम्हने घमण्ड न करने पाए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जिससे कोई भी निरा मनुष्‍य परमेश्‍वर के सामने गर्व न करे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

ताकि कोई प्राणी परमेश्‍वर के सामने घमण्ड न करने पाए।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

ताकि कोई प्राणी परमेश्‍वर के सामने घमंड न करे।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

ताकि कोई प्राणी परमेश्वर के सामने घमण्ड न करने पाए।

अध्याय देखें



1 कुरिन्थियों 1:29
11 क्रॉस रेफरेंस  

हां, वे जिनका भरोसा उनकी संपत्ति पर है, तथा जिन्हें अपनी सम्पन्‍नता का गर्व है?


क्या कुल्हाड़ी अपनी प्रशंसा करेगी, या आरी स्वयं को जो उसे खींचता है अच्छा होने का दावा करेगी? यह तो उसी प्रकार है जैसे लाठी उसे उठाए जो काठ है ही नहीं, या मुगदर अपने प्रयोक्ता को चलाए!


याहवेह की ओर से यह आदेश है: “न तो बुद्धिमान अपनी बुद्धि का अहंकार करे न शक्तिवान अपने पौरुष का न धनाढ्य अपनी धन संपदा का,


अब मेरे पास मसीह येशु में परमेश्वर संबंधित विषयों पर गर्व करने का कारण है.


अब हमें यह तो मालूम हो गया कि व्यवस्था के निर्देश उन्हीं से कहते हैं, जो व्यवस्था के अधीन हैं कि हर एक मुंह बंद हो जाए और पूरा विश्व परमेश्वर के सामने हिसाब देनेवाला हो जाए


तब हमारे घमंड का क्या हुआ? उसका बहिष्कार कर दिया गया है. किस सिद्धांत के द्वारा? कामों के सिद्धांत के द्वारा? नहीं! यह हुआ है विश्वास की व्यवस्था द्वारा.


यदि कामों के द्वारा अब्राहाम को धार्मिकता प्राप्‍त हुई तो वह इसका घमंड अवश्य कर सकते थे, किंतु परमेश्वर के सामने नहीं.


पवित्र शास्त्र का लेख है: “जो गर्व करता है, वह परमेश्वर में गर्व करे.”


कौन कहता है कि तुम अन्यों से श्रेष्ठ हो? क्या है तुम्हारे पास, जो तुम्हें किसी के द्वारा दिया नहीं गया? जब यह तुम्हें किसी के द्वारा ही दिया गया है तो तुम घमंड ऐसे क्यों भरते हो मानो यह तुम्हें किसी के द्वारा नहीं दिया गया?


तुम्हारा घमंड करना बिलकुल भी अच्छा नहीं है. क्या तुम नहीं जानते कि थोड़े से खमीर से ही पूरा गूंथा हुआ आटा खमीर हो जाता है?


और यह कामों का प्रतिफल नहीं है कि कोई गर्व करे,