1 कुरिन्थियों 1:29 - पवित्र बाइबल29 ताकि परमेश्वर के सामने कोई भी व्यक्ति अभिमान न कर पाये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible29 ताकि कोई प्राणी परमेश्वर के साम्हने घमण्ड न करने पाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)29 जिससे कोई भी निरा मनुष्य परमेश्वर के सामने गर्व न करे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)29 ताकि कोई प्राणी परमेश्वर के सामने घमण्ड न करने पाए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल29 ताकि कोई प्राणी परमेश्वर के सामने घमंड न करे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल29 कि कोई भी मनुष्य परमेश्वर के सामने घमंड न करे. अध्याय देखें |
कुल्हाड़ा उस व्यक्ति से अच्छा नहीं होता, जो कुल्हाड़े को चलाता है। कोई आरा उस व्यक्ति से अच्छा नहीं होता, जो उस आरे से काटता है। किन्तु अश्शूर का विचार है कि वह परमेश्वर से भी अधिक महत्वपर्ण और बलशाली है। उसका यह विचार ऐसा ही है जैसे किसी छड़ी का यह सोचना कि वह उस व्यक्ति से अधिक बली और महत्वपूर्ण है जो उसे उठाता है और किसी को दण्ड देने के लिए उसका प्रयोग करता है।