यहोशू ने येफुन्नेह के पुत्र कालेब के लिए आशीष की बातें कहीं और उसे हिस्से में हेब्रोन दे दिया.
1 इतिहास 6:55 - सरल हिन्दी बाइबल इन्होंने उन्हें यहूदिया में हेब्रोन क्षेत्र दे दिया साथ ही इसके आस-पास के चरागाह भी. पवित्र बाइबल उन्हें हेब्रोन नगर और उसके चारों ओर के खेत दिये गये थे। यह यहूदा क्षेत्र में था। Hindi Holy Bible अर्थात चारों ओर की चराइयों समेत यहूदा देश का हेब्रोन उन्हें मिला। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अत: उन्होंने उनको हेब्रोन नगर और उसके चारों ओर के चरागाह-क्षेत्र दे दिये। यह नगर यहूदा प्रदेश में था। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अर्थात् चारों ओर के चरागाहों समेत यहूदा देश का हेब्रोन उन्हें मिला। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अर्थात् चारों ओर की चराइयों समेत यहूदा देश का हेब्रोन उन्हें मिला। |
यहोशू ने येफुन्नेह के पुत्र कालेब के लिए आशीष की बातें कहीं और उसे हिस्से में हेब्रोन दे दिया.
यहोशू ने येफुन्नेह के पुत्र कालेब को यहूदाह गोत्र के बीच एक भाग दिया. याहवेह की ओर से यहोशू को यही आदेश मिला था कि कालेब को किरयथ-अरबा अर्थात् हेब्रोन दिया जाए. (अरबा अनाक के पूर्व-पिता का नाम था.)
उन्होंने कालेब को हेब्रोन दे दिया, जैसी मोशेह ने उनसे प्रतिज्ञा की थी. कालेब ने वहां से अनाक के तीन पुत्रों को खदेड़ दिया था.