ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 6:43 - सरल हिन्दी बाइबल

जो याहाथ का, जो गेरशोम का, जो लेवी का पुत्र था.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

शिमी यहत का पुत्र था। यहत गेर्शोन का पुत्र था। गेर्शोन लेवी का पुत्र था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

शिमी यहत का, यहत गेर्शोम का, गेर्शोम लेवी का पुत्र था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

और शिमई यहत का पुत्र था। यहत गेर्शोम का पुत्र था, और गेर्शोम लेवी का पुत्र।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

शिमी यहत का, यहत गेर्शोम का, गेर्शोम लेवी का पुत्र था।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

शिमी यहत का, यहत गेर्शोम का, गेर्शोम लेवी का पुत्र था।

अध्याय देखें



1 इतिहास 6:43
10 क्रॉस रेफरेंस  

लेवी के पुत्र: गेरशोन, कोहाथ तथा मेरारी.


दावीद ने लेवी के वंश के अनुसार उन्हें गेरशोन, कोहाथ और मेरारी दलों में बांट दिया था.


लेवी के पुत्र: गेरशोन, कोहाथ और मेरारी.


गेरशोम के कुल: उसका पुत्र लिबनी, उसका पुत्र याहाथ, उसका पुत्र ज़िम्माह,


जो एथन का, जो ज़िम्माह का, जो शिमेई का,


उनके बाएं पक्ष में उनके संबंधी, मेरारी-वंशज खड़े हुआ करते थे: कीशी का पुत्र एथन, जो अबदी का, जो मल्‍लूख का,


उन्होंने एक पुत्र को जन्म दिया. मोशेह ने उसका नाम गेरशोम रखा, उसका मतलब था, “मैं परदेश में एक अजनबी हूं.”


लेवी के पुत्रों के नाम: गेरशोन, कोहाथ तथा मेरारी. (लेवी की कुल आयु एक सौ सैंतीस वर्ष की हुई.)


उनके नामों के अनुसार लेवी के पुत्र इस प्रकार थे: गेरशोन, कोहाथ, तथा मेरारी.