1 इतिहास 6:16 - सरल हिन्दी बाइबल लेवी के पुत्र: गेरशोम, कोहाथ और मेरारी. पवित्र बाइबल लेवी के पुत्र गेर्शोन, कहात, और मरारी थे। Hindi Holy Bible लेवी के पुत्र गेर्शोम, कहात और मरारी। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ये लेवी के पुत्र थे : गेर्शोम, कहात और मरारी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) लेवी के पुत्र : गेर्शोम, कहात और मरारी; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 लेवी के पुत्र गेर्शोम, कहात और मरारी। |
दावीद ने लेवियों के प्रधानों को यह आदेश दे रखा था कि वे अपने गायक संबंधियों को चुनें कि वे बाजों के साथ और ऊंची आवाज की झांझ के साथ आनंद में गायें.
उन्होंने परमेश्वर के संदूक को लाकर उस तंबू के भीतर, जिसे दावीद ने उसके लिए विशेष रूप से बनवाया था, उसके निर्धारित स्थान पर स्थापित कर दिया. इसके बाद दावीद ने याहवेह को अग्निबलि और मेल बलि चढ़ाई.
दावीद और सेनापतियों ने मिलकर आसफ, हेमान और यदूथून के पुत्रों को अलग कर दिया कि जब वे नेबेल और किन्नोर नामक वाद्य यंत्र और झांझ बजाएं, वे भविष्यवाणी किया करें. जिन्हें इस सेवा की जवाबदारी सौंपी गई थी, उनकी सूची इस प्रकार है.
जब याहवेह ने नबूकदनेज्ज़र द्वारा यहूदिया और येरूशलेम को बंधुआई में भेजा, तब यहोत्सादाक भी बंधुआई में ले जाया गया:
लेवी के पुत्रों के नाम: गेरशोन, कोहाथ तथा मेरारी. (लेवी की कुल आयु एक सौ सैंतीस वर्ष की हुई.)
लेवी का परिवार समूह भी गिना गया. लेवी के परिवार समूह के ये परिवार हैं: गेरशोन से गेरशोनी परिवार; कोहाथ से कोहाथ परिवार; मेरारी से मेरारी परिवार.