Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 15:4 - सरल हिन्दी बाइबल

4 दावीद ने अहरोन के इन पुत्रों और लेवियों को इकट्ठा किया:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 दाऊद ने हारून के वंशजों और लेवीवंशियों को एक साथ बुलाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 इसलिये दाऊद ने हारून के सन्तानों और लेवियों को इकट्ठा किया:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 तत्‍पश्‍चात् दाऊद ने हारून वंश के पुरोहितों तथा लेवी कुल के उपपुरोहितों को एकत्र किया:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 इसलिये दाऊद ने हारून की सन्तानों और लेवियों को इकट्ठा किया :

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

4 इसलिए दाऊद ने हारून की सन्तानों और लेवियों को इकट्ठा किया:

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 15:4
7 क्रॉस रेफरेंस  

दावीद ने सारी इस्राएली सभा को कहा, “यदि यह आपको सही लगे, यदि यह याहवेह, हमारे परमेश्वर की ओर से है, हम हमेशा अपने देशवासियों के लिए, जो सारे इस्राएल में बचे रह गए हैं, उन पुरोहितों और लेवियों को, जो उनके साथ ऐसे नगरों में हैं, जिनमें चरागाह हैं यह संदेश भेजें, कि वे आकर हमसे मिलें.


कोहाथ के पुत्रों में से उरीएल, जो प्रधान था और उसके 120 रिश्तेदार;


इनमें नादाब तथा अबीहू की मृत्यु उस परिस्थिति में याहवेह के ही सामने हो गई थी, जब उन्होंने सीनायी के निर्जन प्रदेश के रास्ते याहवेह को भेंट चढ़ाई, किंतु उन्होंने अपवित्र आग का उपयोग किया. ये दोनों निस्संतान थे. इस कारण एलिएज़र तथा इथामार ही अपने पिता अहरोन के जीवनकाल में पुरोहित का काम करते रहे.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों