ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 4:2 - सरल हिन्दी बाइबल

शोबल का पुत्र रेआइयाह याहाथ का पिता था, याहाथ अहूमाई और लाहाद का. ये सोराहियों के मूल पुरुष थे.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

शोबाल का पुत्र रायाह था। रायाह यहत का पिता था। यहत, अहूमै और लहद का पिता था। सोराई लोग अहुमै और लहद के वंशज हैं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और शोबाल के पुत्र: रायाह से यहत और यहत से अहूमै और लहद उत्पन्न हुए, ये सोराई कुल हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

शोबाल का पुत्र रआयाह था। रआयाह का पुत्र यहत था। यहत के दो पुत्र थे : अहूमई और लाहद। ये ही सोरआती गोत्र में थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

शोबाल के पुत्र रायाह से यहत, और यहत से अहूमै और लहद उत्पन्न हुए, ये सोराई कुल हैं।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और शोबाल के पुत्र: रायाह से यहत और यहत से अहूमै और लहद उत्पन्न हुए, ये सोराई कुल हैं।

अध्याय देखें



1 इतिहास 4:2
5 क्रॉस रेफरेंस  

यहूदाह के पुत्र: पेरेज़, हेज़रोन, कारमी, हूर और शोबल.


एथाम के पुत्र ये थे: येज़्रील, इशमा और इदबाश. इनकी बहन का नाम था हासलेलपोनी.


पश्चिम तलहटी में: एशताओल, ज़ोराह, अशनाह,


उस समय याहवेह का आत्मा उसे माहानेह-दान में, जो ज़ोराह तथा एशताओल के बीच में है, आत्मा उसे उभारने लगे.