Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 15:33 - सरल हिन्दी बाइबल

33 पश्चिम तलहटी में: एशताओल, ज़ोराह, अशनाह,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

33 यहूदा के परिवार समूह ने पश्चिमी पहाड़ियों की तलहटी में भी नगर पाए। उन नगरों की सूची यहाँ है: एशताओल, सोरा, अशना,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

33 और नीचे के देश में ये हैं; अर्थात एशताओल सोरा, अशना,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

33 देश के निचले भूमि-प्रदेश में स्‍थित नगर : एश्‍ताओल, सोर्आह, आश्‍नाह,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

33 नीचे के देश में ये हैं : अर्थात् एशताओल, सोरा, अशना,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

33 तराई में ये हैं अर्थात् एश्ताओल, सोरा, अश्ना,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 15:33
9 क्रॉस रेफरेंस  

और किरयथ-यआरीम नगर के परिवार: इथरी, पुथी, शुमार्था और मिशराई. इन्हीं से सोराही और एशताओली वंश के लोग पैदा हुए.


ज़ोराह, अय्जालोन और हेब्रोन. ये सभी यहूदिया और बिन्यामिन प्रदेश के गढ़नगर थे.


इसके बाद वे एशकोल घाटी में जा पहुंचे. वहां उन्होंने एक डाली काट ली, जिसमें अंगूरों का एक ही गुच्छा था. इसे उन्होंने एक लाठी पर लादा और दो व्यक्तियों ने उसको उठा लिया. इसके अलावा वे कुछ अनार एवं अंजीर भी ले आए.


लबाओथ, शिलहीम, एइन तथा रिम्मोन; उनके गांवों सहित कुल उनतीस नगर.


ज़ानोहा, एन-गन्‍नीम, तप्पूआह, एनाम,


उनकी मीरास की सीमा थी: ज़ोराह तथा एशताओल, ईर-शेमेश,


दान के गोत्र से एक ज़ोराहवासी आदमी था, जिसका नाम मानोहा था. उसकी पत्नी बांझ थी. उससे कोई संतान न हुई थी.


उस समय याहवेह का आत्मा उसे माहानेह-दान में, जो ज़ोराह तथा एशताओल के बीच में है, आत्मा उसे उभारने लगे.


तब उसके भाई और उसके पिता के परिवार के सभी सदस्य वहां आ गए और उसे वहां से उठाकर ज़ोराह तथा एशताओल के बीच उसके पिता मानोहा की गुफा की कब्र में ले जाकर रख दिया. शिमशोन ने बीस साल इस्राएल का शासन किया था.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों