1 इतिहास 24:24 - सरल हिन्दी बाइबल उज्ज़िएल के पुत्रों में से मीकाह; मीकाह के पुत्रों में से शामीर. पवित्र बाइबल उज्जीएल का पुत्र मीका था। मीका का पुत्र शामीर था। Hindi Holy Bible उज्जीएल के वंश में से मीका और मीका के वंश में से शामीर। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ऊज्जीएल के पुत्रों में से मीकाह। मीकाह के पुत्रों में से शामीर। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उज्जीएल के वंश में से मीका, और मीका के वंश में से शामीर। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उज्जीएल के वंश में से मीका और मीका के वंश में से शामीर। |
हेब्रोन के पुत्र थे येरिया: जो जेठा भी था, अमरियाह छोटा था, याहाज़िएल तीसरा और येकामियम चौथा.
यह ध्यान रहे कि परमेश्वर के भवन में सभी आराधनाओं को चलाने के लिए पुरोहितों और लेवियों के समूह हैं. तुम्हें किसी भी काम के लिए अपनी इच्छा अनुसार अपना कौशल इस्तेमाल करने के लिए कारीगर उपलब्ध हैं. अधिकारी भी सभी लोगों के साथ तुम्हारे आदेश को पूरा करने के लिए तैयार हैं.”
उन्हें जैसा आदेश पुरोहित यहोयादा द्वारा दिया गया था, उन्होंने उसकी एक-एक बात पूरी की. पुरोहित यहोयादा ने छुट्टी पर जा रहे किसी भी दल को शब्बाथ सेवा से अवकाश लेने न दिया. इससे जो अवकाश पर जा रहे थे वे, और जो सेवा के लिए आ रहे थे वे सभी वहां इकट्ठा हो गए.
राजा हिज़किय्याह ने पुरोहितों और लेवियों के संगठन को व्यवस्थित किया. इनके अंतर्गत हर एक के लिए ज़िम्मेदारियां तय कर दी गईं. इन ज़िम्मेदारियों में शामिल था होमबलि चढ़ाना, मेल बलि चढ़ाना, सेवा करना, याहवेह के प्रति धन्यवाद करना, याहवेह की छावनी के द्वार में उनकी स्तुति करना.
तब उन्होंने अपने-अपने विभागों के लिए पुरोहित तथा क्रम के अनुसार लेवी भी येरूशलेम में परमेश्वर की सेवा के लिए नियुक्त कर दिए—जैसा कि मोशेह लिखित विधान में निर्दिष्ट है.