1 इतिहास 24:10 - सरल हिन्दी बाइबल सातवां हक्कोज़ के लिए, आठवां अबीयाह के लिए, पवित्र बाइबल सातवाँ समूह हक्कोस का था। आठवाँ समूह अबिय्याह का था। Hindi Holy Bible सातवीं हक्कोस के, आठवीं अबिय्याह के, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सातवीं हक्कीस के तथा आठवीं अबिय्याह के नाम पर निकली। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सातवीं हक्कोस के, आठवीं अबिय्याह के, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सातवीं हक्कोस के, आठवीं अबिय्याह के, (लूका 1:5) |
पुरोहितों में: होबाइयाह के वंशज, हक्कोज़ के वंशज तथा बारज़िल्लाई, जिसने गिलआदवासी बारज़िल्लाई की पुत्रियों में से एक के साथ विवाह किया था और उसने उन्हीं का नाम रख लिया.
यहूदिया प्रदेश के राजा हेरोदेस के शासनकाल में अबीयाह दल के एक पुरोहित थे, जिनका नाम ज़करयाह था. उनकी पत्नी का नाम एलिज़ाबेथ था, जो हारोन की वंशज थी.