Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




एज्रा 2:61 - सरल हिन्दी बाइबल

61 पुरोहितों में: होबाइयाह के वंशज, हक्कोज़ के वंशज तथा बारज़िल्लाई, जिसने गिलआदवासी बारज़िल्लाई की पुत्रियों में से एक के साथ विवाह किया था और उसने उन्हीं का नाम रख लिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

61 यह याजकों के परिवारों के नाम हैं: हबायाह, हक्कोस और बर्जिल्लै के वंशज (एक व्यक्ति जिसने गिलादी के बर्जिल्लै की पुत्री से विवाह किया था और बर्जिल्लै के पारिवारिक नाम से ही जाना जाता था।)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

61 और याजकों की सन्तान में से हबायाह की सन्तान, हक्कोस की सन्तान और बजिर्ल्लै की सन्तान, जिसने गिलादी बजिर्ल्ले की एक बेटी को ब्याह लिया और उसी का नाम रख लिया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

61 ये पुरोहितों के वंशज थे : हबायाह, हक्‍कोस और बर्जिल्‍लई के वंशज (बर्जिल्‍लई ने गिलआद नगर के निवासी बर्जिल्‍लई की पुत्री से विवाह किया था, और उसका नाम अपना लिया था)।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

61 याजकों की सन्तान में से हबायाह की सन्तान, हक्‍कोस की सन्तान और बर्जिल्‍लै की सन्तान, जिसने गिलादी बर्जिल्‍लै की एक बेटी को ब्याह लिया और उसी का नाम रख लिया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

61 याजकों की सन्तान में से हबायाह की सन्तान, हक्कोस की सन्तान और बर्जिल्लै की सन्तान, जिसने गिलादी बर्जिल्लै की एक बेटी को ब्याह लिया और उसी का नाम रख लिया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




एज्रा 2:61
7 क्रॉस रेफरेंस  

जब दावीद माहानाईम पहुंचे, अम्मोन वंशज रब्बाहवासी नाहाश के पुत्र शोबी, लो-देबारवासी अम्मिएल के पुत्र माखीर और रोगेलिम क्षेत्र से गिलआदवासी बारज़िल्लई दावीद और उनके साथियों के उपयोग के लिए अपने साथ बिछौने,


“मगर गिलआदवासी बारज़िल्लई की संतान पर विशेष दया दिखाते रहना. ऐसा करना कि वे भोजन के लिए तुम्हारे साथ बैठा करें; क्योंकि जब मैं तुम्हारे भाई अबशालोम से छिपता हुआ भाग रहा था, उन्होंने मेरी बड़ी सहायता की थी.


सातवां हक्कोज़ के लिए, आठवां अबीयाह के लिए,


देलाइयाह के वंशज, तोबियाह के वंशज तथा नेकोदा के वंशज 652


इनके बाद हक्कोज़ के पोते उरियाह के पुत्र मेरेमोथ ने मरम्मत का काम किया. उसके पास वाले भाग की मरम्मत का काम मेशेजाबेल के पोते बेरेखियाह के बेटे मेशुल्लाम ने किया. और फिर यही काम बाअनाह के बेटे सादोक ने भी किया.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों