1 इतिहास 2:48 - सरल हिन्दी बाइबल कालेब की उप-पत्नी माकाह ने, शेबर और तिरहाना को जन्म दिया. पवित्र बाइबल माका, कालेब की दूसरी रखैल थी। माका, शेबेर और तिर्हाना की माँ थी। Hindi Holy Bible और माका जो कालेब की रखेली थी, उस से शेबेर और तिर्हाना उत्पन्न हुए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) कालेब की दूसरी रखेल माकाह को उससे ये पुत्र उत्पन्न हुए थे : शेबेर और तिर्हनाह। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) माका जो कालेब की रखेल थी, उससे शेबेर और तिर्हाना उत्पन्न हुए। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और माका जो कालेब की रखैल थी, उससे शेबेर और तिर्हाना उत्पन्न हुए। |
कालेब की उप-पत्नी एफाह ने, हारान, मोत्सा और गज्ज़ा को जन्म दिया, और हारान गज्ज़ा का पिता हुआ.
उसने शाफ़ को भी जन्म दिया, जो मदमन्नाह का पिता था और शेवा को भी, जो मकबेनाह और गिबिया का पिता था. कालेब की पुत्री का नाम अक्सा था.