Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 22:24 - सरल हिन्दी बाइबल

24 नाहोर की रखैल रियूमाह के भी ये पुत्र हुए: तेबाह, गाहम, ताहाश तथा माकाह.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 नाहोर के दूसरे चार लड़के उसकी एक रखैल रुमा से थे। ये पुत्र तेबह, गहम, तहश, माका थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 फिर नाहोर के रूमा नाम एक रखेली भी थी; जिस से तेबह, गहम, तहश, और माका, उत्पन्न हुए॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 नाहोर की रखेल रूमा ने टेबह, गहम, तहश और माका नामक पुत्रों को जन्‍म दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 फिर, नाहोर के रूमा नामक एक रखैल भी थी; जिस से तेबह, गहम, तहश, और माका उत्पन्न हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

24 और नाहोर के रूमा नामक एक रखैल भी थी, जिसने तेबह, गहम, तहश, और माका को जन्म दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 22:24
7 क्रॉस रेफरेंस  

अब्राम को कनान देश में रहते हुए दस साल हो चुके थे. अब्राम की पत्नी सारय ने अपनी दासी हागार को अब्राम की पत्नी होने के लिए उनको सौंप दिया.


बेथुएल रेबेकाह का पिता हुआ. अब्राहाम के भाई नाहोर से मिलकाह के द्वारा ये आठ पुत्र पैदा हुए.


साराह एक सौ सत्ताईस वर्ष की हुई.


किंतु अब्राहाम ने अपनी रखैलों की संतानों को अपने जीवनकाल में ही उपहार देकर उन्हें अपने पुत्र यित्सहाक से दूर पूर्व के देश में भेज दिया था.


कालेब की उप-पत्नी माकाह ने, शेबर और तिरहाना को जन्म दिया.


इसके बाद उसने अबशालोम की पुत्री माकाह से विवाह किया, जिससे पैदा उसके पुत्रों के नाम है अबीयाह, अत्तई, ज़िज़ा और शेलोमीथ.


याहवेह अहंकारी के घर को चिथड़े-चिथड़े कर देते हैं, किंतु वह विधवा की सीमाएं सुरक्षित रखते हैं.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों