1 इतिहास 2:20 - सरल हिन्दी बाइबल हूर उरी का पिता हुआ और उरी बसलेल का. पवित्र बाइबल हूर ऊरी का पिता था। ऊरी बसलेल का पिता था। Hindi Holy Bible और हूर से ऊरी और ऊरी से बसलेल उत्पन्न हुआ। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हूर का पुत्र ऊरी था, और ऊरी का पुत्र बसलएल। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हूर से ऊरी और ऊरी से बसलेल उत्पन्न हुआ। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और हूर से ऊरी और ऊरी से बसलेल उत्पन्न हुआ। |
इसके बाद में हेज़रोन ने माखीर की पुत्री से संबंध बनाया, माखीर गिलआद का पिता था. उसने साठ वर्ष की उम्र में उससे विवाह किया और उससे सेगूब का जन्म हुआ.
इस समय वह कांसे की वेदी, जिसको उरी के पुत्र, हूर के पोते बसलेल ने बनाया था, याहवेह के मिलनवाले तंबू के सामने ही थी. शलोमोन और सभा ने इससे याहवेह की इच्छा मालूम की.
फिर बसलेल ने बबूल की लकड़ी से संदूक बनाया. इसकी लंबाई एक सौ दस सेंटीमीटर तथा चौड़ाई और ऊंचाई सत्तर-सत्तर सेंटीमीटर थी.
जिन वस्तुओं को बनाने की आज्ञा याहवेह द्वारा मोशेह को दी गई थी, वह यहूदाह गोत्र के बसलेल ने बना दी—बसलेल उरी के पुत्र, हूर के पोते थे.