ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 2:20 - सरल हिन्दी बाइबल

हूर उरी का पिता हुआ और उरी बसलेल का.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हूर ऊरी का पिता था। ऊरी बसलेल का पिता था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और हूर से ऊरी और ऊरी से बसलेल उत्पन्न हुआ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हूर का पुत्र ऊरी था, और ऊरी का पुत्र बसलएल।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हूर से ऊरी और ऊरी से बसलेल उत्पन्न हुआ।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और हूर से ऊरी और ऊरी से बसलेल उत्पन्न हुआ।

अध्याय देखें



1 इतिहास 2:20
7 क्रॉस रेफरेंस  

जब अत्सूबा की मृत्यु हुई, कालेब ने एफ़राथा से विवाह कर लिया, जिसने हूर को जन्म दिया.


इसके बाद में हेज़रोन ने माखीर की पुत्री से संबंध बनाया, माखीर गिलआद का पिता था. उसने साठ वर्ष की उम्र में उससे विवाह किया और उससे सेगूब का जन्म हुआ.


इस समय वह कांसे की वेदी, जिसको उरी के पुत्र, हूर के पोते बसलेल ने बनाया था, याहवेह के मिलनवाले तंबू के सामने ही थी. शलोमोन और सभा ने इससे याहवेह की इच्छा मालूम की.


“सुनो, मैंने यहूदाह गोत्र के हूर के पौत्र, उरी के पुत्र बसलेल को नाम लेकर बुलाया है.


फिर बसलेल ने बबूल की लकड़ी से संदूक बनाया. इसकी लंबाई एक सौ दस सेंटीमीटर तथा चौड़ाई और ऊंचाई सत्तर-सत्तर सेंटीमीटर थी.


जिन वस्तुओं को बनाने की आज्ञा याहवेह द्वारा मोशेह को दी गई थी, वह यहूदाह गोत्र के बसलेल ने बना दी—बसलेल उरी के पुत्र, हूर के पोते थे.