Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 2:20 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 हूर से ऊरी और ऊरी से बसलेल उत्पन्न हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 हूर ऊरी का पिता था। ऊरी बसलेल का पिता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 और हूर से ऊरी और ऊरी से बसलेल उत्पन्न हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 हूर का पुत्र ऊरी था, और ऊरी का पुत्र बसलएल।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

20 हूर उरी का पिता हुआ और उरी बसलेल का.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

20 और हूर से ऊरी और ऊरी से बसलेल उत्पन्न हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 2:20
7 क्रॉस रेफरेंस  

जब अजूबा मर गई, तब कालेब ने एप्रात से विवाह कर लिया; और जिससे हूर उत्पन्न हुआ।


इसके बाद हेस्रोन गिलाद के पिता माकीर की बेटी के पास गया, जिसे उसने तब ब्याह लिया, जब वह साठ वर्ष का था, और उससे सगूब उत्पन्न हुआ;


पर पीतल की जो वेदी ऊरी के पुत्र बसलेल ने, जो हूर का पोता था बनाई थी, वह गिबोन में यहोवा के निवास के सामने थी। इसलिये सुलैमान मण्डली समेत उसके पास गया।


“सुन, मैं ऊरी के पुत्र बसलेल को, जो हूर का पोता और यहूदा के गोत्र का है, नाम लेकर बुलाता हूँ।


फिर बसलेल ने बबूल की लकड़ी का सन्दूक बनाया; उसकी लम्बाई ढाई हाथ, चौड़ाई डेढ़ हाथ, और ऊँचाई डेढ़ हाथ की थी।


जिस जिस वस्तु के बनाने की आज्ञा यहोवा ने मूसा को दी थी उसको यहूदा के गोत्रवाले बसलेल ने, जो हूर का पोता और ऊरी का पुत्र था, बना दिया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों