ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 2:12 - सरल हिन्दी बाइबल

बोअज़ ओबेद का, ओबेद, यिशै का.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

बोअज़ ओबेद का पिता था ओबेद यिशै का पिता था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और बोअज से ओबेद और ओबेद से यिशै उत्पन्न हुआ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

बोअज का पुत्र ओबेद था, और ओबेद का पुत्र यिशय।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और बोअज से ओबेद, और ओबेद से यिशै उत्पन्न हुआ।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और बोअज से ओबेद और ओबेद से यिशै उत्पन्न हुआ। (मत्ती 1:4,5)

अध्याय देखें



1 इतिहास 2:12
11 क्रॉस रेफरेंस  

उसने याहवेह से मार्गदर्शन लेना ज़रूरी न समझा था. इसी कारण याहवेह ने उसके प्राण ले लिए और राज्य का प्रशासन यिशै के पुत्र दावीद के हाथों में दे दिया.


नाहशोन पिता था सालमा का, सालमा बोअज़ का,


येस्सी का पहलौठा था एलियाब, दूसरा अबीनादाब, तीसरा शिमिया,


यिशै के जड़ से एक कोंपल निकलेगी; और एक डाली फलवंत होगी.


उस दिन यिशै का मूल जो देशों के लिए झंडा समान प्रतिष्ठित होंगे और देश उनके विषय में पूछताछ करेंगे, तथा उनका विश्राम स्थान भव्य होगा.


सलमोन और राहाब से बोअज़, बोअज़ और रूथ से ओबेद, ओबेद से यिशै तथा


दावीद यिशै के, यिशै ओबेद के, ओबेद बोअज़ के, बोअज़ सलमोन के, सलमोन नाहश्शोन के,


परमेश्वर ने शाऊल को पद से हटाकर उसके स्थान पर दावीद को राजा बनाया जिनके विषय में उन्होंने स्वयं कहा था कि यिशै का पुत्र दावीद मेरे मन के अनुसार व्यक्ति है. वही मेरी सारी इच्छा पूरी करेगा.


भविष्यवक्ता यशायाह ने भी कहा: यिशै की जड़ में कोपलें होंगी, तथा वह, जो उठेगा, गैर-यहूदियों पर शासन करेगा; वह सभी गैर-यहूदियों की आशा होगा.


ओबेद यिशै के और यिशै राजा दावीद के पिता हुए.


याहवेह ने शमुएल से कहा, “बहुत हुआ! शाऊल के लिए और कितना रोते रहोगे? मैं उसे इस्राएल के राजा के रूप में अयोग्य ठहरा चुका हूं. अपनी तेल के सींग में तेल भरकर निकलो. मैं तुम्हें बेथलेहेम के यिशै के यहां भेज रहा हूं, उसके पुत्रों में से एक को मैं अपने लिए राजा चुन चुका हूं.”