ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 12:27 - सरल हिन्दी बाइबल

अहरोन से शासक यहोयादा और उसके साथ 3,700 सैनिक.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहोयादा उस समूह में था। वह हारून के परिवार से प्रमुख था। यहोयादा के साथ तीन हजार सात सौ पुरुष थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और हारून के घराने का प्रधान यहोयादा था, और उसके साथ तीन हजार सात सौ आए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यहोयादा हारून वंशजों का सेनानायक था। उसके साथ तीन हजार सात सौ सैनिक थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हारून के घराने का प्रधान यहोयादा था, और उसके साथ तीन हज़ार सात सौ आए।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और हारून के घराने का प्रधान यहोयादा था, और उसके साथ तीन हजार सात सौ आए।

अध्याय देखें



1 इतिहास 12:27
8 क्रॉस रेफरेंस  

सातवें साल में पुरोहित यहोयादा ने कारी जाति के हजार सेनापतियों और अंगरक्षकों के प्रधानों को बुलवाया और इन्हें अपने साथ याहवेह के भवन में इकट्ठा किया. वहां उसने उनके साथ वाचा बांधी और उन्हें शपथ दिलाई, और उन्हें राजपुत्र के दर्शन कराएं.


शतपति सेना नायकों ने पुरोहित यहोयादा की हर एक बात पूरी की. पुरोहित यहोयादा ने छुट्टी पर जा रहे किसी भी दल को शब्बाथ सेवा से अवकाश लेने न दिया. और जो सेवा के लिए आ रहे थे, वे सभी पुरोहित यहोयादा के सामने इकट्ठा हो गए.


इसके बाद अंगरक्षकों के प्रधान ने प्रमुख पुरोहित सेराइयाह, सहपुरोहित ज़ेफनियाह, और तीन मंदिर द्वारपालों को,


सादोक एक वीर योद्धा था, उसी के परिवार से बाईस सेनापति पैदा हुए थे.


लेवी: केमुएल का पुत्र हशाबियाह; अहरोन: ज़ादोक;


इसके पहले एलिएज़र का पुत्र फिनिहास इन सबके ऊपर प्रधान अधिकारी रहा. याहवेह उसके साथ रहता था.