1 इतिहास 1:4 - सरल हिन्दी बाइबल नोआ के पुत्र: शेम, हाम और याफेत. पवित्र बाइबल नूह के पुत्र शेम, हाम और येपेत थे। Hindi Holy Bible नूह, शेम, हाम और येपेत। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) नूह, शेम, हाम और याफत। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) नूह, शेम, हाम और येपेत। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 नूह, शेम, हाम और येपेत। (लूका 3:36-38) |
फिर याहवेह ने नोहा से कहा, “तुम और तुम्हारा पूरा परिवार जहाज़ में जाओ, क्योंकि इस पृथ्वी पर केवल तुम ही धर्मी हो.
और चाहे यदि ये तीन लोग—नोहा, दानिएल और अय्योब भी उनके बीच होते, तो वे अपने धर्मीपन के कारण सिर्फ अपने आपको ही बचा पाते, परम प्रधान याहवेह की घोषणा है.
यह विश्वास ही था कि अब तक अनदेखी वस्तुओं के विषय में नोहा को परमेश्वर से चेतावनी प्राप्त हुई और नोहा ने अत्यंत भक्ति में अपने परिवार की सुरक्षा के लिए एक विशाल जलयान का निर्माण किया तथा विश्वास के द्वारा संसार को धिक्कारा और मीरास में उस धार्मिकता को प्राप्त किया, जो विश्वास से प्राप्त होती है.
जब उन्होंने प्राचीन संसार को भी नहीं छोड़ा परंतु पानी की बाढ़ द्वारा अधर्मियों के संसार का नाश किया—धार्मिकता के प्रचारक नोहा तथा सात अन्य के अतिरिक्त;