Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 1:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 नूह, शेम, हाम और याफत।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 नूह के पुत्र शेम, हाम और येपेत थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 नूह, शेम, हाम और येपेत।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 नूह, शेम, हाम और येपेत।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 नोआ के पुत्र: शेम, हाम और याफेत.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

4 नूह, शेम, हाम और येपेत। (लूका 3:36-38)

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 1:4
16 क्रॉस रेफरेंस  

नूह के पुत्रों - शेम, हाम और याफत - की वंशावली यह है। जल-प्रलय के पश्‍चात् उनको पुत्र उत्‍पन्न हुए थे।


जब नूह पांच सौ वर्ष का हुआ तब उसने शेम, हाम और याफत को उत्‍पन्न किया।


प्रभु ने नूह से कहा ‘तू अपने परिवार सहित जलयान में जा। मैंने इस समय के लोगों में केवल तुझे ही अपनी दृष्‍टि में धार्मिक पाया है।


जलयान से बाहर निकलनेवाले नूह के पुत्र थे: शेम, हाम और याफत। हाम कनान का पिता था।


ये ही तीन नूह के पुत्र थे, और उनके द्वारा ही पृथ्‍वी मनुष्‍यों से भर गई।


इस प्रकार नूह की कुल आयु नौ सौ पचास वर्ष की हुई। तत्‍पश्‍चात् उसकी मृत्‍यु हो गई।


हनोक, मथूशलह, लामेक,


ये याफत के पुत्र थे : गोमर, मागोग, मादय, यवन, तूबल, मेशक और तीरस।


यदि ऐसे अधर्मी देश में नूह, दानिएल और अय्‍यूब जैसे धार्मिक व्यक्‍ति होते हैं, तो वे अपने धर्म के कारण अपने ही प्राण बचाते हैं, दूसरों के नहीं।’ स्‍वामी-प्रभु की यही वाणी है।


“जो नूह के दिनों में हुआ था, वही मानव-पुत्र के दिनों में भी होगा।


वह केनान का, वह अर्पक्षद का, वह शेम का, वह नूह का, वह लामेक का,


नूह अपने विश्‍वास के कारण अदृश्‍य घटनाओं से परमेश्‍वर के द्वारा सचेत किया गया। उसने इस चेतावनी का सम्‍मान किया और अपना परिवार बचाने के लिए जलयान का निर्माण किया। उसने अपने विश्‍वास द्वारा संसार को दोषी ठहराया और वह उस धार्मिकता का अधिकारी बना, जो विश्‍वास पर आधारित है।


उसने पुरातन संसार को भी नहीं बचाया, बल्‍कि विधर्मियों के संसार को जल-प्रलय द्वारा नष्‍ट कर दिया, हालाँकि उसने सात अन्‍य व्यक्‍तियों के साथ धार्मिकता के प्रचारक नूह को सुरक्षित रखा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों