1 इतिहास 1:15 - सरल हिन्दी बाइबल हिव्वी, आरकी, सीनी, पवित्र बाइबल हिव्वी, अकर्की, सीनी, Hindi Holy Bible हिव्वी, अर्की, सीनी। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हिव्वी, अर्की, सीनी, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हिव्वी, अर्की, सीनी, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हिब्बी, अर्की, सीनी, |
शलोमोन ने इन सभी को ज़बरदस्ती दास बनाकर निर्माण काम में लगा दिया; अमोरी, हित्ती, परिज्ज़ी, हिव्वी और यबूसी. (ये इस्राएली नहीं थे.)
जब याहवेह तुम्हें तुम्हारे पूर्वजों से किए गए वायदे के अनुसार कनानी, हित्ती, अमोरी, हिव्वी तथा यबूसी जाति के देशों में पहुंचा देंगे, जहां दूध एवं मधु की धाराएं बहती हैं, तब तुम्हें इस दिन को मनाना ज़रूरी होगा.
इसलिये मैंने यह वायदा किया कि मैं तुम्हें मिस्र देश में हो रहे कष्ट से बाहर निकालूंगा और कनानियों, हित्तियों, अमोरियों, परिज्ज़ीर, हिव्वियों तथा यबूसियों के देश में ले आऊंगा, जहां दूध एवं मधु की धारा बहती है.’
इसलिये अब मैं उन्हें मिस्रियों के अधिकार से छुड़ाने उतर आया हूं, ताकि उन्हें उस देश से निकालकर एक उत्तम देश में ले जाऊं, जहां दूध एवं मधु बहता है, जो कनानियों, हित्तियों, अमोरियों, परिज्ज़ियों, हिव्वियों तथा यबूसियों का देश है.