ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




हबक्कूक 3:5 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उसके आगे आगे मरी फैलती गई, और उसके पाँवों से महाज्वर निकलता गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

उसके सामने महामारियाँ चलती हैं और उसके पीछे विध्वंसक नाश चला करता है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उसके आगे आगे मरी फैलती गई, और उसके पांवों से महाज्वर निकलता गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उसके आगे-आगे महामारी गई, और पीछे-पीछे महाज्‍वर।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उनके आगे-आगे महामारी चलती थी; तथा पीछे-पीछे घातक रोग.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उसके आगे-आगे मरी फैलती गई, और उसके पाँवों से महाज्वर निकलता गया।

अध्याय देखें



हबक्कूक 3:5
10 क्रॉस रेफरेंस  

उसके आगे आगे आग चलती हुई उसके विरोधियों को चारों ओर भस्म करती है।


और मैं तुम पर एक ऐसी तलवार चलवाऊँगा, जो वाचा तोड़ने का पूरा पूरा पलटा लेगी; और जब तुम अपने नगरों में जा जाकर इकट्ठे होगे तब मैं तुम्हारे बीच मरी फैलाऊँगा, और तुम अपने शत्रुओं के वश में सौंप दिए जाओगे।


फिर वे लोग बुड़बुड़ाने और यहोवा के सुनते बुरा कहने लगे; अत: यहोवा ने सुना, और उसका कोप भड़क उठा, और यहोवा की आग उनके मध्य में जल उठी, और छावनी के एक किनारे से भस्म करने लगी।


मैं उन्हें मरी से मारूँगा, और उनके निज भाग से उन्हें निकाल दूँगा, और तुझ से एक जाति उत्पन्न करूँगा जो उनसे बड़ी और बलवन्त होगी।”


वे भूख से दुबले हो जाएँगे, और अंगारों से और कठिन महारोगों से ग्रसित हो जाएँगे; और मैं उन पर पशुओं के दाँत लगवाऊँगा, और धूलि पर रेंगनेवाले सर्पों का विष छोड़ दूँगा।