ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




व्यवस्थाविवरण 28:17 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

शापित हो तेरी टोकरी और तेरी कठौती।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहोवा तुम्हारी टोकरियों व बर्तनों को अभिशाप देगा और तुम्हें पर्याप्त भोजन नहीं मिलेगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

शापित हो तेरी टोकरी और तेरी कठौती।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तेरी टोकरी और आटा गूंधने के पात्र पर अभिशाप पड़ेगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

शापित होंगी तुम्हारी टोकरी और तुम्हारे गूंथने का पात्र.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

श्रापित हो तेरी टोकरी और तेरा आटा गूँधने का पात्र।

अध्याय देखें



व्यवस्थाविवरण 28:17
8 क्रॉस रेफरेंस  

उनका भोजन उनके लिये फन्दा हो जाए; और उनके सुख के समय जाल बन जाए।


क्योंकि भोले लोगों का भटक जाना, उनके घात किए जाने का कारण होगा, और निश्‍चिन्त रहने के कारण मूढ़ लोग नष्‍ट होंगे,


तुम ने बहुत बोया परन्तु थोड़ा काटा; तुम खाते हो, परन्तु पेट नहीं भरता; तुम पीते हो, परन्तु प्यास नहीं बुझती; तुम कपड़े पहिनते हो, परन्तु गरमाते नहीं; और जो मज़दूरी कमाता है, वह अपनी मज़दूरी की कमाई को छेदवाली थैली में रखता है।


यदि तुम इसे न सुनो, और मन लगाकर मेरे नाम का आदर न करो, तो सेनाओं का यहोवा यों कहता है कि मैं तुम को शाप दूँगा, और जो वस्तुएँ मेरी आशीष से तुम्हें मिली हैं, उन पर मेरा शाप पड़ेगा, वरन् तुम जो मन नहीं लगाते हो इस कारण मेरा शाप उन पर पड़ चुका है।


परन्तु अब्राहम ने कहा, ‘हे पुत्र, स्मरण कर कि तू अपने जीवन में अच्छी वस्तुएँ ले चुका है, और वैसे ही लाजर बुरी वस्तुएँ : परन्तु अब वह यहाँ शान्ति पा रहा है, और तू तड़प रहा है।


शापित हो तेरी सन्तान, और भूमि की उपज, और गायों और भेड़–बकरियों के बच्‍चे।


धन्य हो तेरी टोकरी और तेरी कठौती।