Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




व्यवस्थाविवरण 28:17 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

17 श्रापित हो तेरी टोकरी और तेरा आटा गूँधने का पात्र।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

17 यहोवा तुम्हारी टोकरियों व बर्तनों को अभिशाप देगा और तुम्हें पर्याप्त भोजन नहीं मिलेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

17 शापित हो तेरी टोकरी और तेरी कठौती।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

17 तेरी टोकरी और आटा गूंधने के पात्र पर अभिशाप पड़ेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

17 शापित हो तेरी टोकरी और तेरी कठौती।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

17 शापित होंगी तुम्हारी टोकरी और तुम्हारे गूंथने का पात्र.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




व्यवस्थाविवरण 28:17
8 क्रॉस रेफरेंस  

तुम ने बहुत बोया परन्तु थोड़ा काटा; तुम खाते हो, परन्तु पेट नहीं भरता; तुम पीते हो, परन्तु प्यास नहीं बुझती; तुम कपड़े पहनते हो, परन्तु गरमाते नहीं; और जो मजदूरी कमाता है, वह अपनी मजदूरी की कमाई को छेदवाली थैली में रखता है।


धन्य हो तेरी टोकरी और तेरा आटा गूँधने का पात्र।


परन्तु अब्राहम ने कहा, ‘हे पुत्र स्मरण कर, कि तू अपने जीवनकाल में अच्छी वस्तुएँ पा चुका है, और वैसे ही लाज़र बुरी वस्तुएँ परन्तु अब वह यहाँ शान्ति पा रहा है, और तू तड़प रहा है।


यदि तुम इसे न सुनो, और मन लगाकर मेरे नाम का आदर न करो, तो सेनाओं का यहोवा यह कहता है कि मैं तुम को श्राप दूँगा, और जो वस्तुएँ मेरी आशीष से तुम्हें मिलीं हैं, उन पर मेरा श्राप पड़ेगा, वरन् तुम जो मन नहीं लगाते हो इस कारण मेरा श्राप उन पर पड़ चुका है।


क्योंकि अज्ञानियों का भटक जाना, उनके घात किए जाने का कारण होगा, और निश्चिन्त रहने के कारण मूर्ख लोग नाश होंगे;


उनका भोजन उनके लिये फंदा हो जाए; और उनके सुख के समय जाल बन जाए।


श्रापित हो तेरी सन्तान, और भूमि की उपज, और गायों और भेड़-बकरियों के बच्चे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों