वे नगर से निकले ही थे और दूर न जाने पाए थे कि यूसुफ ने अपने घर के अधिकारी से कहा, “उन मनुष्यों का पीछा कर, और उनको पाकर उनसे कह, ‘तुम ने भलाई के बदले बुराई क्यों की है?
व्यवस्थाविवरण 2:16 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “जब सब योद्धा मरते मरते लोगों के बीच में से नष्ट हो गए, पवित्र बाइबल “जब सभी योद्धा मर गए और लोगों के बीच से सदा के लिए समाप्त हो गए। Hindi Holy Bible जब सब योद्धा मरते मरते लोगों के बीच में से नाश हो गए, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब युद्ध के योग्य सब पुरुष समाप्त हो गए और इस्राएली लोगों के मध्य मर गए, सरल हिन्दी बाइबल फिर जब इस्राएली समुदाय से अंत में सभी योद्धा मिट गए, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “जब सब योद्धा मरते-मरते लोगों के बीच में से नाश हो गए, |
वे नगर से निकले ही थे और दूर न जाने पाए थे कि यूसुफ ने अपने घर के अधिकारी से कहा, “उन मनुष्यों का पीछा कर, और उनको पाकर उनसे कह, ‘तुम ने भलाई के बदले बुराई क्यों की है?
जो कोई यहोवा के निवास के समीप जाता है वह मारा जाता है। तो क्या हम सब के सब मर ही जाएँगे।”
और हमारे कादेशबर्ने को छोड़ने से लेकर जेरेद नदी पार होने तक अड़तीस वर्ष बीत गए, उस बीच में यहोवा की शपथ के अनुसार उस पीढ़ी के सब योद्धा छावनी में से नष्ट हो गए।
और यहोशू ने जो खतना कराया, इसका कारण यह है, कि जितने युद्ध के योग्य पुरुष मिस्र से निकले थे वे सब मिस्र से निकलने पर जंगल के मार्ग में मर गए थे।