ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लैव्यव्यवस्था 25:32 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर भी लेवियों के निज भाग के नगरों के जो घर हों उनको लेवीय जब चाहें तब छुड़ाएँ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“किन्तु लेवियों के नगर के बारे में: जो नगर लेवियों के अपने हैं, उनमें वे अपने घरों को किसी भी समय वापस खरीद सकते हैं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और लेवियों के निज भाग के नगरों के जो घर हों उन को लेवीय जब चाहें तब छुड़ाएं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

फिर भी जिन नगरों पर लेवी-वंश का अधिकार है, उनमें स्‍थित मकानों को लेवीय जन किसी भी समय मूल्‍य देकर मुक्‍त कर सकते हैं।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

जहाँ तक लेवियों के नगरों की बात है तो लेवीय अपने अधिकारवाले नगरों के घरों को किसी भी समय छुड़ा सकते हैं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“ ‘जहां तक लेवियों के नगरों का संबंध है, लेवियों को अपने नगरों के घरों के, जो उनकी संपत्ति हैं, छुड़ाने का स्थायी अधिकार है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर भी लेवियों के निज भाग के नगरों के जो घर हों उनको लेवीय जब चाहें तब छुड़ाएँ।

अध्याय देखें



लैव्यव्यवस्था 25:32
6 क्रॉस रेफरेंस  

फिर हारून की सन्तान के याजकों को भी जो अपने अपने नगरों के चराईवाले मैदान में रहते थे, देने के लिये वे पुरुष नियुक्‍त किए गए थे जिनके नाम ऊपर लिखे हुए थे कि वे याजकों के सब पुरुषों और उन सब लेवियों को भी उनका भाग दिया करें जिनकी वंशावली थी।


वे उसमें से न तो कुछ बेचें, न दूसरी भूमि से बदलें; और न भूमि की पहली उपज और किसी को दी जाए। क्योंकि वह यहोवा के लिये पवित्र है।


परन्तु बिना शहरपनाह के गाँवों के घर तो देश के खेतों के समान गिने जाएँ; उनका छुड़ाना भी हो सकेगा, और वे जुबली* के वर्ष में छूट जाएँ।


और यदि कोई लेवीय अपना भाग न छुड़ाए, तो वह बेचा हुआ घर जो उसके भाग के नगर में हो जुबली* के वर्ष में छूट जाए; क्योंकि इस्राएलियों के बीच लेवियों का भाग उनके नगरों में वे घर ही हैं।