ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लैव्यव्यवस्था 22:12 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यदि याजक की बेटी पराए कुल के किसी पुरुष से ब्याही गई हो, तो वह भेंट की हुई पवित्र वस्तुओं में से न खाए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

किसी याजक की पुत्री ऐसे व्यक्ति से विवाह कर सकती है जो याजक न हो। यदि वह ऐसा करती है तो पवित्र भेंट में से कुछ नहीं खा सकती।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और यदि याजक की बेटी पराए कुल के किसी पुरूष से ब्याही गई हो, तो वह भेंट की हुई पवित्र वस्तुओं में से न खाए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यदि पुरोहित की पुत्री का विवाह उस व्यक्‍ति से हुआ है, जो पुरोहित नहीं है, तो वह अर्पण की पवित्र वस्‍तुएं नहीं खाएगी।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

यदि याजक की बेटी का विवाह किसी ऐसे व्यक्‍ति से हो जो याजक न हो, तो वह भेंट की पवित्र वस्तुओं में से न खाए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

यदि किसी पुरोहित की पुत्री का विवाह किसी ऐसे व्यक्ति से हो जाए, जो पुरोहित न हो, तो वह कन्या उन चढ़ाई हुई भेंटों में से न खाए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और यदि याजक की बेटी पराए कुल के किसी पुरुष से विवाह हो, तो वह भेंट की हुई पवित्र वस्तुओं में से न खाए।

अध्याय देखें



लैव्यव्यवस्था 22:12
4 क्रॉस रेफरेंस  

किसने यहोवा के आत्मा को मार्ग बताया या उसका मन्त्री होकर उसको ज्ञान सिखाया है?


या अपनी कुँवारी बहिन जिसका विवाह न हुआ हो, जिनका निकट का सम्बन्ध है; उनके लिये वह अपने को अशुद्ध कर सकता है।


यदि याजक किसी प्राणी को रुपया देकर मोल ले, तो वह प्राणी उसमें से खा सकता है; और जो याजक के घर में उत्पन्न हुए हों वे भी उसके भोजन में से खाएँ।


यदि याजक की बेटी विधवा या त्यागी हुई हो, और उसकी सन्तान न हो, और वह अपनी बाल्यावस्था की रीति के अनुसार अपने पिता के घर में रहती हो, तो वह अपने पिता के भोजन में से खाए; पर पराए कुल का कोई उसमें से न खाने पाए।