लैव्यव्यवस्था 22:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 यदि पुरोहित की पुत्री का विवाह उस व्यक्ति से हुआ है, जो पुरोहित नहीं है, तो वह अर्पण की पवित्र वस्तुएं नहीं खाएगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 किसी याजक की पुत्री ऐसे व्यक्ति से विवाह कर सकती है जो याजक न हो। यदि वह ऐसा करती है तो पवित्र भेंट में से कुछ नहीं खा सकती। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 और यदि याजक की बेटी पराए कुल के किसी पुरूष से ब्याही गई हो, तो वह भेंट की हुई पवित्र वस्तुओं में से न खाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 यदि याजक की बेटी पराए कुल के किसी पुरुष से ब्याही गई हो, तो वह भेंट की हुई पवित्र वस्तुओं में से न खाए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल12 यदि याजक की बेटी का विवाह किसी ऐसे व्यक्ति से हो जो याजक न हो, तो वह भेंट की पवित्र वस्तुओं में से न खाए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 यदि किसी पुरोहित की पुत्री का विवाह किसी ऐसे व्यक्ति से हो जाए, जो पुरोहित न हो, तो वह कन्या उन चढ़ाई हुई भेंटों में से न खाए. अध्याय देखें |