ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लूका 12:23 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

क्योंकि भोजन से प्राण, और वस्त्र से शरीर बढ़कर है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

क्योंकि जीवन भोजन से और शरीर वस्त्रों से अधिक महत्त्वपूर्ण है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

क्योंकि भोजन से प्राण, और वस्त्र से शरीर बढ़कर है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

क्‍योंकि जीवन भोजन से और शरीर वस्‍त्र से बढ़ कर है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

क्योंकि प्राण भोजन से और देह वस्‍त्र से बढ़कर है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

जीवन भोजन से तथा शरीर वस्त्रों से बढ़कर है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

क्योंकि भोजन से प्राण, और वस्त्र से शरीर बढ़कर है।

अध्याय देखें



लूका 12:23
9 क्रॉस रेफरेंस  

और ऐसा हुआ कि जब उन्होंने उनको बाहर निकाला, तब कहा, “अपना प्राण लेकर भाग जा; पीछे की ओर न ताकना, और तराई भर में न ठहरना; उस पहाड़ पर भाग जाना, नहीं तो तू भी भस्म हो जाएगा।”


यहोवा ने शैतान से कहा, “सुन, जो कुछ उसका है, वह सब तेरे हाथ में है; केवल उसके शरीर पर हाथ न लगाना।” तब शैतान यहोवा के सामने से चला गया।


शैतान ने यहोवा को उत्तर दिया, “खाल के बदले खाल; परन्तु प्राण के बदले मनुष्य अपना सब कुछ दे देता है।


यहोवा ने शैतान से कहा, “सुन, वह तेरे हाथ में है, केवल उसका प्राण छोड़ देना।”


प्राण की छुड़ौती मनुष्य का धन है, परन्तु निर्धन घुड़की को सुनता भी नहीं।


फिर उसने अपने चेलों से कहा, “इसलिये मैं तुम से कहता हूँ, अपने प्राण की चिन्ता न करो कि हम क्या खाएँगे; न अपने शरीर की कि क्या पहिनेंगे।


कौवों पर ध्यान दो; वे न बोते हैं, न काटते; न उनके भण्डार और न खत्ता होता है; तौभी परमेश्‍वर उन्हें पालता है। तुम्हारा मूल्य पक्षियों से कहीं अधिक है!


जब वे भोजन करके तृप्‍त हुए, तो गेहूँ को समुद्र में फेंक कर जहाज हल्का करने लगे।