अर्थात् व्यर्थ और झूठी बात मुझ से दूर रख; मुझे न तो निर्धन कर और न धनी बना; प्रतिदिन की रोटी मुझे खिलाया कर।
लूका 11:3 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) ‘हमारी दिन भर की रोटी हर दिन हमें दिया कर, पवित्र बाइबल हमारी दिन भर की रोटी प्रतिदिन दिया कर। Hindi Holy Bible हमारी दिन भर की रोटी हर दिन हमें दिया कर। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हमें प्रतिदिन हमारा दैनिक भोजन दिया कर। नवीन हिंदी बाइबल हमारी दिन भर की रोटी प्रतिदिन हमें दिया कर। सरल हिन्दी बाइबल हमारा रोज़ का भोजन हमें हर दिन दिया कीजिए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 ‘हमारी दिन भर की रोटी हर दिन हमें दिया कर। |
अर्थात् व्यर्थ और झूठी बात मुझ से दूर रख; मुझे न तो निर्धन कर और न धनी बना; प्रतिदिन की रोटी मुझे खिलाया कर।
वह चट्टानों के गढ़ों में शरण लिये हुए रहेगा; उसको रोटी मिलेगी और पानी की घटी कभी न होगी।
अत: कल की चिन्ता न करो, क्योंकि कल का दिन अपनी चिन्ता आप कर लेगा; आज के लिये आज ही का दु:ख बहुत है।
ये लोग तो थिस्सलुनीके के यहूदियों से भले थे, और उन्होंने बड़ी लालसा से वचन ग्रहण किया, और प्रतिदिन पवित्रशास्त्रों में ढूँढ़ते रहे कि ये बातें योंहीं हैं कि नहीं।