ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यूहन्ना 6:20 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

परन्तु उसने उनसे कहा, “मैं हूँ; डरो मत।”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

किन्तु यीशु ने उनसे कहा, “यह मैं हूँ, डरो मत।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

परन्तु उस ने उन से कहा, कि मैं हूं; डरो मत।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

किन्‍तु येशु ने उन से कहा, “मैं हूँ। डरो मत।”

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

परंतु उसने उनसे कहा,“मैं हूँ, डरो मत!”

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मसीह येशु ने उनसे कहा, “भयभीत मत हो, मैं हूं.”

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

परन्तु उसने उनसे कहा, “मैं हूँ; डरो मत।”

अध्याय देखें



यूहन्ना 6:20
11 क्रॉस रेफरेंस  

बर्छी को खींच और मेरा पीछा करनेवालों के सामने आकर उनको रोक; और मुझ से कह, कि मैं तेरा उद्धार हूँ।


मत डर, क्योंकि मैं तेरे संग हूँ, इधर उधर मत ताक, क्योंकि मैं तेरा परमेश्‍वर हूँ; मैं तुझे दृढ़ करूँगा और तेरी सहायता करूँगा, अपने धर्ममय दाहिने हाथ से मैं तुझे सम्भाले रहूँगा।


हे कीड़े सरीखे याकूब, हे इस्राएल के मनुष्यो, मत डरो! यहोवा की यह वाणी है, मैं तेरी सहायता करूँगा; इस्राएल का पवित्र तेरा छुड़ानेवाला है।


मत डरो और न भयभीत हो; क्या मैं ने प्राचीनकाल ही से ये बातें तुम्हें नहीं सुनाईं और तुम पर प्रगट नहीं कीं? तुम मेरे साक्षी हो। क्या मुझे छोड़ कोई और परमेश्‍वर है? नहीं, मुझे छोड़ कोई चट्टान नहीं; मैं किसी और को नहीं जानता।”


उसने उनसे कहा, “चकित मत हो, तुम यीशु नासरी को, जो क्रूस पर चढ़ाया गया था, ढूँढ़ती हो। वह जी उठा है, यहाँ नहीं है; देखो, यही वह स्थान है, जहाँ उन्होंने उसे रखा था।


क्योंकि सब उसे देखकर घबरा गए थे। पर उसने तुरन्त उनसे बातें कीं और कहा, “ढाढ़स बाँधो : मैं हूँ; डरो मत!”


जब वे खेते खेते तीन–चार मील के लगभग निकल गए, तो उन्होंने यीशु को झील पर चलते और नाव के निकट आते देखा, और डर गए।


अत: वे उसे नाव पर चढ़ा लेने के लिये तैयार हुए और तुरन्त वह नाव उस स्थान पर जा पहुँची जहाँ वे जा रहे थे।