ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यूहन्ना 17:17 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

सत्य के द्वारा उन्हें पवित्र कर : तेरा वचन सत्य है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

सत्य के द्वारा तू उन्हें अपनी सेवा के लिये समर्पित कर। तेरा वचन सत्य है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

सत्य के द्वारा उन्हें पवित्र कर: तेरा वचन सत्य है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

“तू सत्‍य से उन्‍हें पवित्र कर। तेरा वचन सत्‍य है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

सत्य के द्वारा उन्हें पवित्र कर; तेरा वचन सत्य है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उन्हें सच्चाई में अपने लिए अलग कीजिए—आपका वचन सत्य है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

सत्य के द्वारा उन्हें पवित्र कर: तेरा वचन सत्य है।

अध्याय देखें



यूहन्ना 17:17
23 क्रॉस रेफरेंस  

अब हे प्रभु यहोवा, तू ही परमेश्‍वर है, और तेरे वचन सत्य हैं, और तू ने अपने दास को यह भलाई करने का वचन दिया है;


तेरे उपदेशों के कारण मैं समझदार हो जाता हूँ, इसलिये मैं सब मिथ्या मार्गों से बैर रखता हूँ। नून


मैं ने तेरे वचन को अपने हृदय में रख छोड़ा है, कि तेरे विरुद्ध पाप न करूँ।


तेरी चितौनियाँ सदा धर्ममय हैं; तू मुझ को समझ दे कि मैं जीवित रहूँ। क़ाफ़


तेरा सारा वचन सत्य ही है; और तेरा एक एक धर्ममय नियम सदा काल तक अटल है। शीन


जवान अपनी चाल को किस उपाय से शुद्ध रखे? तेरे वचन के अनुसार सावधान रहने से।


परमेश्‍वर का वचन पवित्र है, उस चाँदी के समान जो भट्ठी में मिट्टी पर ताई गई, और सात बार निर्मल की गई हो।


“दृष्‍टान्त का अर्थ यह है : बीज परमेश्‍वर का वचन है।


पर अच्छी भूमि में के वे हैं, जो वचन सुनकर भले और उत्तम मन में सम्भाले रहते हैं, और धीरज से फल लाते हैं।


तुम तो उस वचन के कारण जो मैं ने तुम से कहा है, शुद्ध हो।


और उनके लिये मैं अपने आप को पवित्र करता हूँ, ताकि वे भी सत्य के द्वारा पवित्र किये जाएँ।


तुम सत्य को जानोगे, और सत्य तुम्हें स्वतंत्र करेगा।”


परन्तु अब तुम मुझ जैसे मनुष्य को मार डालना चाहते हो, जिसने तुम्हें वह सत्य वचन बताया जो परमेश्‍वर से सुना; ऐसा तो अब्राहम ने नहीं किया था।


और विश्‍वास के द्वारा उनके मन शुद्ध करके हम में और उन में कुछ भेद न रखा।


परन्तु जब हम सब के उघाड़े चेहरे से प्रभु का प्रताप इस प्रकार प्रगट होता है, जिस प्रकार दर्पण में, तो प्रभु के द्वारा जो आत्मा है, हम उसी तेजस्वी रूप में अंश अंश करके बदलते जाते हैं।


वरन् तुम ने सचमुच उसी की सुनी और, जैसा यीशु में सत्य है, उसी में सिखाए भी गए


कि उसको वचन के द्वारा जल के स्‍नान से शुद्ध करके पवित्र बनाए,


हे भाइयो, और प्रभु के प्रिय लोगो, चाहिये कि हम तुम्हारे विषय में सदा परमेश्‍वर का धन्यवाद करते रहें, क्योंकि परमेश्‍वर ने आदि से तुम्हें चुन लिया कि आत्मा के द्वारा पवित्र बनकर, और सत्य की प्रतीति करके उद्धार पाओ,


इसलिये सारी मलिनता और बैर भाव की बढ़ती को दूर करके, उस वचन को नम्रता से ग्रहण कर लो जो हृदय में बोया गया और जो तुम्हारे प्राणों का उद्धार कर सकता है।