ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यूहन्ना 16:1 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“ये बातें मैं ने तुम से इसलिये कहीं कि तुम ठोकर न खाओ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“ये बातें मैंने इसलिये तुमसे कही हैं कि तुम्हारा विश्वास न डगमगा जाये।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

ये बातें मैं ने तुम से इसलिये कहीं कि तुम ठोकर न खाओ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

“मैंने तुम से यह सब इसलिए कहा है कि तुम विचलित न हो।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

“मैंने ये बातें तुमसे इसलिए कही हैं कि तुम ठोकर न खाओ।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“मैंने तुम पर ये सच्चाई इसलिये प्रकट की कि तुम भरमाए जाने से बचे रहें.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“ये बातें मैंने तुम से इसलिए कहीं कि तुम ठोकर न खाओ।

अध्याय देखें



यूहन्ना 16:1
11 क्रॉस रेफरेंस  

और धन्य है वह, जो मेरे कारण ठोकर न खाए।”


पर अपने में जड़ न रखने के कारण वह थोड़े ही दिन का है, और जब वचन के कारण क्लेश या उपद्रव होता है, तो तुरन्त ठोकर खाता है।


इस प्रकार उन्होंने उसके कारण ठोकर खाई, पर यीशु ने उनसे कहा, “भविष्यद्वक्‍ता का अपने देश और अपने घर को छोड़ और कहीं निरादर नहीं होता।”


तब बहुत से ठोकर खाएँगे, और एक दूसरे को पकड़वाएँगे, और एक दूसरे से बैर रखेंगे।


मैं ने ये बातें तुम से इसलिये कही हैं, कि मेरा आनन्द तुम में बना रहे, और तुम्हारा आनन्द पूरा हो जाए।


परन्तु ये बातें मैं ने इसलिये तुम से कहीं, कि जब इनका समय आए तो तुम्हें स्मरण आ जाए कि मैं ने तुम से पहले ही कह दिया था। “मैं ने आरम्भ में तुम से ये बातें इसलिये नहीं कहीं क्योंकि मैं तुम्हारे साथ था।


भला तो यह है कि तू न मांस खाए और न दाखरस पीए, न और कुछ ऐसा करे जिससे तेरा भाई ठोकर खाए।


यहाँ तक कि तुम उत्तम से उत्तम बातों को प्रिय जानो, और मसीह के दिन तक सच्‍चे बने रहो, और ठोकर न खाओ;


और “ठेस लगने का पत्थर और ठोकर खाने की चट्टान हो गया है,” क्योंकि वे तो वचन को न मानकर ठोकर खाते हैं और इसी के लिये वे ठहराए भी गए थे।