Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 11:6 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 और धन्य है वह, जो मेरे कारण ठोकर न खाए।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 वह धन्य हैं जो मुझे अपना सकता है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 और धन्य है वह, जो मेरे कारण ठोकर न खाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 धन्‍य है वह, जो मेरे विषय में भ्रम में नहीं पड़ता।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

6 और धन्य है वह जो मेरे कारण ठोकर नहीं खाता।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 धन्य है वह, जिसका विश्वास मुझ पर से नहीं उठता.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 11:6
26 क्रॉस रेफरेंस  

क्या ही धन्य हैं वे जो चाल के खरे हैं, और यहोवा की व्यवस्था पर चलते हैं!


पर अपने में जड़ न रखने के कारण वह थोड़े ही दिन का है, और जब वचन के कारण क्लेश या उपद्रव होता है, तो तुरन्त ठोकर खाता है।


ठोकरों के कारण संसार पर हाय! ठोकरों का लगना अवश्य है; पर हाय उस मनुष्य पर जिसके द्वारा ठोकर लगती है।


तब बहुत से ठोकर खाएँगे, और एक दूसरे को पकड़वाएँगे, और एक दूसरे से बैर रखेंगे।


तब यीशु ने उनसे कहा, “तुम सब आज ही रात को मेरे विषय में ठोकर खाओगे, क्योंकि लिखा है : ‘मैं चरवाहे को मारूँगा, और झुण्ड की भेड़ें तितर–बितर हो जाएँगी।’


यदि तेरी दाहिनी आँख तुझे ठोकर खिलाए, तो उसे निकालकर फेंक दे; क्योंकि तेरे लिये यही भला है कि तेरे अंगों में से एक नष्‍ट हो जाए और तेरा सारा शरीर नरक में न डाला जाए।


क्या यह वही बढ़ई नहीं, जो मरियम का पुत्र, और याकूब, योसेस, यहूदा, और शमौन का भाई है? क्या उसकी बहिनें यहाँ हमारे बीच में नहीं रहतीं?” इसलिये उन्होंने उसके विषय में ठोकर खाई।


तब शमौन ने उनको आशीष देकर, उसकी माता मरियम से कहा, “देख, वह तो इस्राएल में बहुतों के गिरने, और उठने के लिये, और एक ऐसा चिह्न होने के लिये ठहराया गया है, जिसके विरोध में बातें की जाएँगी –


धन्य है वह जो मेरे विषय में ठोकर न खाए।”


“ये बातें मैं ने तुम से इसलिये कहीं कि तुम ठोकर न खाओ।


इस पर उसके चेलों में से बहुत से उल्टे फिर गए और उसके बाद उसके साथ न चले।


परन्तु शारीरिक मनुष्य परमेश्‍वर के आत्मा की बातें ग्रहण नहीं करता, क्योंकि वे उसकी दृष्‍टि में मूर्खता की बातें हैं, और न वह उन्हें जान सकता है क्योंकि उनकी जाँच आत्मिक रीति से होती है।


परन्तु हे भाइयो, यदि मैं अब तक खतना का प्रचार करता हूँ, तो क्यों अब तक सताया जाता हूँ? फिर तो क्रूस की ठोकर जाती रही।


और “ठेस लगने का पत्थर और ठोकर खाने की चट्टान हो गया है,” क्योंकि वे तो वचन को न मानकर ठोकर खाते हैं और इसी के लिये वे ठहराए भी गए थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों