यिर्मयाह 16:8 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तू भोज के घर में इनके साथ खाने–पीने के लिये न जाना। पवित्र बाइबल “यिर्मयाह, उस घर में न जाओ जहाँ लोग दावत खा रहे हो। उस घर में न जाओ और उनके साथ बैठकर न खाओ न दाखमधु पीओ। Hindi Holy Bible तू जेवनार के घर में इनके साथ खाने-पीने के लिये न जाना। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘यिर्मयाह, आनन्द मनानेवाले घरों में भी खाने-पीने के उद्देश्य से प्रवेश मत करना; सरल हिन्दी बाइबल “इसके सिवा तुममें से कोई भी ऐसे घर में जाकर न बैठ जाए जहां भोज आयोजित है, कि तुममें से वहां कोई भी भोज में सम्मिलित हो. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तू भोज के घर में इनके साथ खाने-पीने के लिये न जाना। |
तेरी छाया मुझ पर हुई; मैं मन बहलानेवालों के बीच बैठकर प्रसन्न नहीं हुआ; तेरे हाथ के दबाव से मैं अकेला बैठा, क्योंकि तू ने मुझे क्रोध से भर दिया था।
क्योंकि जैसे जल–प्रलय से पहले के दिनों में, जिस दिन तक कि नूह जहाज पर न चढ़ा, उस दिन तक लोग खाते–पीते थे, और उनमें विवाह होते थे।
पर मेरा कहना यह है कि यदि कोई भाई कहलाकर, व्यभिचारी, या लोभी, या मूर्तिपूजक, या गाली देनेवाला, या पियक्कड़, या अन्धेर करनेवाला हो, तो उसकी संगति मत करना; वरन् ऐसे मनुष्य के साथ खाना भी न खाना।